'हमें पहलगाम हमले से जोड़ना गलत', अमेरिका ने TRF को घोषित किया आतंकी संगठन तो बौखलाया पाक; भारत पर क्या बोला?

    पाकिस्तान ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह दावा किया कि उसने आतंकवादी नेटवर्क को प्रभावी ढंग से नष्ट कर दिया है और पहलगाम आतंकवादी हमले को लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ने का कोई प्रयास गलत है.

    Pahalgam attack Pakistan panicked America declared TRF
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    पाकिस्तान ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह दावा किया कि उसने आतंकवादी नेटवर्क को प्रभावी ढंग से नष्ट कर दिया है और पहलगाम आतंकवादी हमले को लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ने का कोई प्रयास गलत है. वहीं, अमेरिका ने पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटे के रूप में काम कर रहे संगठन, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. यह वही संगठन था जिसने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी.

    अमेरिका के इस कदम के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान ने संबंधित आतंकी नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि पहलगाम हमले से लश्कर-ए-तैयबा का कोई संबंध नहीं है और यह दावा पूरी तरह से भ्रामक है.

    पाकिस्तान ने कहा – आतंकवादी नेटवर्क को प्रभावी ढंग से नष्ट किया गया

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान में यह स्पष्ट किया कि पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन और उनके नेता अब पाकिस्तान में सक्रिय नहीं हैं, और उनके सदस्यों को कट्टरपंथी विचारधारा से दूर करने के लिए भी कई पहल की गई हैं. मंत्रालय ने यह भी कहा कि पहलगाम हमले की जांच अभी भी चल रही है, और लश्कर-ए-तैयबा के साथ इसका कोई संबंध नहीं है.

    अमेरिका ने टीआरएफ को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया

    वहीं, अमेरिका ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नए नाम, द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया है. यह वही संगठन था जिसने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि यह कदम, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आतंकवाद-रोधी रुख का पालन करते हुए उठाया गया है.

    टीआरएफ प्रमुख का मास्टरमाइंड होना साबित हुआ

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद, टीआरएफ ने पहले तो हमले की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन बाद में बयान वापस ले लिया था. इसके बाद, भारतीय एजेंसी एनआईए ने टीआरएफ के प्रमुख शेख सज्जाद गुल को इस हमले का मास्टरमाइंड करार दिया. अमेरिका ने टीआरएफ और उससे जुड़े अन्य आतंकवादी समूहों को लश्कर-ए-तैयबा के नाम से विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) घोषित किया है.

    भारत-अमेरिका आतंकवाद-रोधी सहयोग की मजबूती

    अमेरिका के इस कदम पर भारत ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि यह कदम भारत और अमेरिका के बीच आतंकवाद-रोधी सहयोग की मजबूती को दर्शाता है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया कि दोनों देशों के सहयोग से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और भी मजबूत होगी.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान को अमेरिका के बाद चीन ने भी दिया धोखा, TRF को लेकर बोला- 'पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले...'