नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन का चयन किया गया है. उन्होंने पार्टी के आज दिल्ली स्थित मुख्यालय में औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इस महत्वपूर्ण अवसर पर नबीन का स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने जोरदार तरीके से किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस मौके पर मौजूद रहे. नितिन नबीन की नियुक्ति को भाजपा में युवा नेतृत्व और संगठनात्मक अनुभव को आगे बढ़ाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है.
#WATCH दिल्ली: भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में पदभार संभाला। pic.twitter.com/T9Z5kvzLkv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2025
नितिन नबीन के बारे में खास बातें
नितिन नबीन बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री और पांच बार के विधायक हैं. वह पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. नितिन नबीन बीजेपी के युवा और तेज-तर्रार नेताओं में शुमार हैं. उनका जन्म 23 मई 1980 को झारखंड के रांची में हुआ था. उनके पिता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा भी विधायक रहे हैं. किशोर प्रसाद जेपी आंदोलन से जुड़े थे. पिता के निधन के बाद नितिन ने राजनीति में कदम रखा था.
नितिन नबीन भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री रहे हैं. वह 2006 में पहली बार विधायक चुने गए थे. तब से वे लगातार 2010, 2015 और 2020 में भी विधायक चुने गए. नितिन नबीन ने 2020 के चुनाव में लव सिन्हा को हराया था. उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव में बांकीपुर सीट से लगातार 5वीं बार जीत दर्ज की. नितिन नबीन वर्तमान में बिहार सरकार में नगरीय विकास और आवास मंत्री हैं. वह इससे पहले पीडब्लूडी मंत्री भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: समर्पित और मेहनती कार्यकर्ता के रूप में अलग पहचान बनाई... नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई