नई दिल्ली: भारत की सेना की हवाई शक्ति को जल्द ही एक और मजबूती मिलने जा रही है. अमेरिका से तीन AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर की डिलीवरी होने वाली है, जो भारतीय सेना के बेड़े में शामिल होने वाले अंतिम हेलिकॉप्टर होंगे. यह हेलिकॉप्टर पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर भारतीय सेना की ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाने का एक अहम कदम साबित होंगे. यह डिलीवरी भारतीय आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, जिसका बेस जोधपुर में स्थित है.
अपाचे हेलिकॉप्टर: शक्ति और गति का प्रतीक
अपाचे हेलिकॉप्टर को फ्लाइंग टैंक के नाम से जाना जाता है. यह अपनी एडवांस्ड मल्टी-रोल कॉम्बेट क्षमता के लिए प्रसिद्ध है और इसकी मारक क्षमता उसे दुनिया के सबसे खतरनाक हेलिकॉप्टरों में से एक बनाती है. ये हेलिकॉप्टर अमेरिकी सेना के अटैक बेड़े का अहम हिस्सा हैं और अब भारतीय सेना भी इस तकनीकी महारथ का फायदा उठाएगी.
अपाचे हेलिकॉप्टर के 26 शक्तिशाली फीचर्स
AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर 26 एडवांस्ड तकनीकों से लैस हैं, जो इसे बेहद शक्तिशाली और प्रभावशाली बनाती हैं. इसमें बेहतर डिजिटल कनेक्टिविटी, शक्तिशाली T700-GE-701D इंजन, बेहतर रोटर ब्लेड, और रियल टाइम में मानवरहित हवाई वाहनों को नियंत्रित करने की क्षमता शामिल है. इन हेलिकॉप्टरों के पास दुश्मन की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने और जवाबी कार्रवाई करने की क्षमता है.
भारतीय सेना और वायुसेना के बीच बढ़ती भूमिका
वर्तमान में भारतीय वायुसेना के पास 22 अपाचे हेलिकॉप्टर हैं, जिनका उपयोग हवाई रक्षा और डीप स्ट्राइक मिशनों के लिए किया जाता है. वहीं, भारतीय सेना भी इन हेलिकॉप्टरों का उपयोग टैंक बस्टिंग, हवाई सहायता, और बख्तरबंद लड़ाई के लिए करेगी. हालांकि, इस बीच वायुसेना और सेना के बीच हेलिकॉप्टर के नियंत्रण को लेकर चर्चा फिर से गर्म हो गई है.
प्रचंड हेलिकॉप्टर की भी जल्द होगी डिलीवरी
अपाचे के अलावा, भारतीय सेना के लिए 156 प्रचंड हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी भी जल्द होने वाली है. इन हेलिकॉप्टरों को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ मार्च में हुए करार के तहत विकसित किया जा रहा है. प्रचंड हेलिकॉप्टर विशेष रूप से चीन से लगी सीमाओं के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और इनमें स्टील्थ क्षमता, कवच, और एडवांस्ड नाइट अटैक सिस्टम जैसे विशेष फीचर्स होंगे.
ये भी पढ़ें: इंडियन नेवी को मिलेगा 'रोमियो' हेलीकॉप्टर का दूसरा स्क्वाड्रन, जद में होगा पूरा समंदर, जानें ताकत