"ऑपरेशन राइजिंग लॉयन" : इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर किया सबसे बड़ा हमला, क्या बोले नेतन्याहू?

    इजरायल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ईरान पर प्री-एम्पटिव स्ट्राइक यानी पूर्व-खतरे को रोकने के लिए हमला कर दिया है.

    Operation Rising Lion Israel attack on Iran nuclear sites Netanyahu
    नेतन्याहू | Photo: ANI

    मध्य पूर्व में उबाल पर पहुंच चुके तनाव के बीच इजरायल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ईरान पर प्री-एम्पटिव स्ट्राइक यानी पूर्व-खतरे को रोकने के लिए हमला कर दिया है. इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने इस सैन्य कार्रवाई की पुष्टि करते हुए इसे नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया "ज़रूरी कदम" बताया है. इस हमले के साथ ही पूरे इजरायल में राष्ट्रव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी गई है.

    राजधानी तेहरान में गूंजे धमाके, सैन्य ठिकानों को बनाया गया निशाना

    ईरानी सरकारी मीडिया एजेंसी IRNA की रिपोर्ट के मुताबिक, तेहरान और उसके आसपास के इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं. बताया जा रहा है कि ईरान की राजधानी के पास स्थित सैन्य ठिकानों पर भारी हमले हुए हैं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. हालांकि, ईरान सरकार की ओर से अभी तक इस हमले की कोई विस्तृत जानकारी या आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

    नेतन्याहू का ऐलान – “जब तक खतरा खत्म नहीं होगा, हमला जारी रहेगा”

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले के बाद एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने साफ कहा कि यह सैन्य ऑपरेशन "कुछ घंटों या दिनों की लड़ाई नहीं है", बल्कि "यह तब तक चलेगा जब तक इजरायल को खतरा खत्म नहीं हो जाता." उन्होंने इस कार्रवाई को "ऑपरेशन राइजिंग लॉयन" का नाम दिया है, और कहा कि यह इजरायल की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है.

    “हमने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया है” – नेतन्याहू

    अपने बयान में नेतन्याहू ने खुलासा किया कि इजरायल ने ईरान के यूरेनियम संवर्धन केंद्र, मिसाइल डेवलपमेंट हब, और परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा, “हमने नतांज स्थित ईरान की मुख्य संवर्धन सुविधा पर हमला किया. हमने उन वैज्ञानिकों को भी निशाना बनाया जो ईरानी बम पर काम कर रहे थे. इसके साथ ही ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के मुख्यालय को भी ध्वस्त किया गया है.”

    ईरान की प्रतिक्रिया की आशंका, मिसाइल और ड्रोन हमलों का खतरा

    इजरायल सरकार को आशंका है कि ईरान इस हमले का जवाब मिसाइल और ड्रोन हमलों से दे सकता है. इसीलिए देशभर में अलर्ट और वॉर्निंग सायरन बजाए गए हैं. नागरिकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, खासकर उन क्षेत्रों में जो संभावित हमलों की रेंज में हैं.

    परमाणु हथियारों की रेस: ईरान कितना करीब है?

    नेतन्याहू ने दावा किया कि ईरान अब परमाणु हथियार विकसित करने के अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा, “ईरान ने हाल के महीनों में यूरेनियम संवर्धन के ऐसे स्तर तक पहुंच बना ली है जो पहले कभी नहीं देखे गए. अगर इसे रोका नहीं गया, तो कुछ ही महीनों में या एक साल से कम समय में ईरान के पास परमाणु हथियार हो सकता है.”

    ये भी पढ़ेंः ईरान के परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला, इजरायल ने की ताबड़तोड़ बमबारी; पूरे देश में बज रहा वॉर्निंग सायरन