जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद से घाटी में सुरक्षा स्थिति और भी गंभीर हो गई है. इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है. वहीं, इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 5 हजार पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है, जिनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.
10 आतंकियों के घर उड़ाए
सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में 10 आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इन ठिकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है ताकि आतंकवादियों के नेटवर्क को कमजोर किया जा सके. कुपवाड़ा के कंडी खास इलाके में अज्ञात हमलावरों ने 45 वर्षीय गुलाम रसूल मगरे, जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, को उनके घर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
अरब सागर में एंटी शिप ड्रिल
नौसेना ने अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए अरब सागर में एंटी शिप फायरिंग ड्रिल्स का आयोजन किया. इस दौरान दागी गई मिसाइलों ने यह साबित कर दिया कि भारतीय नौसेना के पास समुद्री सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीक और सटीक निशाना लगाने की क्षमता है. नौसेना के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि देश की समुद्री सुरक्षा के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर फायरिंग
पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन शनिवार-रविवार की रात को नियंत्रण रेखा (LoC) पर फायरिंग की, जो टूटमारी गली और रामपुर सेक्टर में की गई. भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी नागरिकों का आज वीजा खत्म, अब सीमा हैदर समेत अन्य पाकिस्तानियों के साथ क्या करेगी सरकार?