पाकिस्तानी नागरिकों का आज वीजा खत्म, अब सीमा हैदर समेत अन्य पाकिस्तानियों के साथ क्या करेगी सरकार?

    भारत में रह रहे उन पाकिस्तानी नागरिकों के लिए आज का दिन बेहद अहम और भावनात्मक रहा, जिनका वीजा खत्म हो चुका है या जिनके लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी है.

    Pakistani citizens visas expire today Seema Haider
    सीमा हैदर | Photo: Instagram

    भारत में रह रहे उन पाकिस्तानी नागरिकों के लिए आज का दिन बेहद अहम और भावनात्मक रहा, जिनका वीजा खत्म हो चुका है या जिनके लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. केंद्र सरकार के हालिया निर्देशों के मुताबिक, 27 अप्रैल 2025 की समयसीमा तय की गई है, जिसके बाद ऐसे नागरिकों को भारत छोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है.

    सीमा पर भीड़, भावनाओं का सैलाब

    अटारी-वाघा बॉर्डर पर आज सुबह से ही पाकिस्तानी नागरिकों का आना शुरू हो गया. परिवारों के साथ आए कई बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भारी मन से भारत छोड़ने की तैयारी में नजर आए. कई लोगों की आंखें नम थीं क्योंकि उन्हें अपने भारतीय रिश्तेदारों, दोस्तों और वर्षों से जुड़े रिश्तों को अलविदा कहना पड़ा.

    मेडिकल वीजा वालों को 29 अप्रैल तक छूट

    हालांकि, जिन पाकिस्तानी नागरिकों ने मेडिकल वीजा पर भारत में प्रवेश किया था, उन्हें दो दिन की अतिरिक्त मोहलत दी गई है और वे 29 अप्रैल तक भारत में रह सकते हैं. इसके बावजूद बॉर्डर पर जुटे लोगों की तादाद काफी बड़ी रही, जो केंद्र सरकार के फैसले के तहत अपनी वापसी की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं.

    सख्त निगरानी और दस्तावेजों की जांच

    गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत राज्य पुलिस और इमिग्रेशन विभाग ने इन आदेशों को सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है. सीमावर्ती जिलों — जैसे अमृतसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर — से बड़ी संख्या में लोग सीमा की ओर रवाना हुए. अधिकारियों ने हर एंट्री प्वाइंट पर दस्तावेजों की बारीकी से जांच की ताकि कोई भी अवैध रूप से भारत में न रह सके.

    शनिवार को सीमा से लौटते कुछ नागरिकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में उनका जीवन बस गया था — यहीं रिश्तेदार हैं, दोस्तों से नाता है, लेकिन अब मजबूरी में वापसी करनी पड़ रही है. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि उन्होंने LTV के लिए आवेदन किया था, लेकिन वह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.

    सीमा हैदर का क्या होगा?

    सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील ए.पी. सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सीमा अब भारत की नागरिक हैं और उनका पाकिस्तान लौटना किसी भी स्थिति में संभव नहीं है. ए.पी. सिंह ने अपने बयान में कहा कि सीमा हैदर ने भारत आकर न सिर्फ शादी की, बल्कि यहां की संस्कृति और सनातन धर्म को पूरी तरह अपनाया है. उन्होंने कहा, "सीमा भारतीय बच्चे की मां हैं, उनका पति भारत में है और वह यहीं अपने ससुराल में रह रही हैं. उन्होंने धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति-रिवाजों को अपनाया है, ऐसे में उन्हें पाकिस्तान भेजने का सवाल ही नहीं उठता."

    वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी दुबे ने कहा कि सीमा जैसे मामलों में सरकार जांच के आधार पर निर्णय लेती है. उन्होंने बताया कि सीमा का नागरिकता आवेदन राष्ट्रपति के पास लंबित है और ऐसे कई मामलों की कानूनी समीक्षा अभी जारी है. दुबे ने कहा, "सभी केसों की जांच के बाद ही तय होगा कि किसी व्यक्ति को भारत में रहने की अनुमति दी जाए या डिपोर्ट किया जाए."

    ये भी पढ़ेंः 'दिमागी हालत ठीक कराएं...', दरिया में खून बहेगा वाले बयान पर भारत ने बिलावल भुट्टो को दिखा दी औकात