ईरान पर हमले के लिए इजराइल तैयार, नेतन्याहू ने अमेरिका की परवाह किए बिना जारी किया आदेश

    मध्य पूर्व में एक और बड़ा सैन्य टकराव अब बस शुरू होने को है. इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि उनकी वायुसेना किसी भी समय ईरान पर हमला कर सकती है.

    Israel ready to attack Iran Netanyahu issued order
    नेतन्याहू | Photo: ANI

    मध्य पूर्व में एक और बड़ा सैन्य टकराव अब बस शुरू होने को है. इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि उनकी वायुसेना किसी भी समय ईरान पर हमला कर सकती है — और यह कार्रवाई अमेरिका की अनुमति या समर्थन के बिना भी संभव है. इस ऐलान के साथ ही अरब दुनिया में चिंता की लहर दौड़ गई है, क्योंकि यह संघर्ष केवल इज़राइल और ईरान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे क्षेत्र को अशांति की आग में झोंक सकता है.

    अमेरिका की चुप्पी और नेतन्याहू की साफ रणनीति

    अमेरिका इस बार काफी संयमित और चुप नजर आ रहा है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि ईरान के साथ परमाणु समझौते को लेकर बातचीत के जरिए कोई हल निकल सकता है. हालांकि नेतन्याहू को शुरू से ही इस वार्ता पर कोई भरोसा नहीं था. इज़राइल ने काफी पहले से अपने एयरबेस को वॉर मोड में डाल दिया था. फाइटर जेट तैयार हैं, मिसाइल सिस्टम अलर्ट पर हैं, और अब प्रधानमंत्री ने साफ संकेत दे दिए हैं कि कार्रवाई कभी भी शुरू हो सकती है.

    प्रॉक्सी गुटों पर भी सीधा हमला, "अच्छाई बनाम बुराई" का युद्ध

    नेतन्याहू ने इस संघर्ष को "भलाई और बुराई के बीच की लड़ाई" बताया है. गाज़ा, लेबनान और यमन जैसे क्षेत्रों में सक्रिय ईरान समर्थित प्रॉक्सी गुट पहले ही इज़राइली हमलों का सामना कर रहे हैं. नेतन्याहू की रणनीति साफ है — सिर्फ ईरान पर हमला नहीं, बल्कि उसके पूरे आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म करना.

    क्या अमेरिका पर्दे के पीछे से खेल रहा है?

    कुछ विश्लेषक मानते हैं कि यह इज़राइल की एकतरफा कार्रवाई नहीं है, बल्कि अमेरिका की "बैकडोर स्ट्रैटेजी" का हिस्सा हो सकती है. हो सकता है अमेरिका बातचीत का दिखावा कर रहा हो, लेकिन पर्दे के पीछे इज़राइल को ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमला करने की छूट दे रहा हो.

    साथ ही, ईरान में सत्ता परिवर्तन कर अपने अनुकूल सरकार स्थापित करने की योजना भी हो सकती है. हालांकि, यह रास्ता इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि ईरान अब पहले जैसा कमजोर नहीं है और उसने भी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दे दी है.

    ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3.0’ की धमकी और आने वाले खतरे

    ईरान ने चेताया है कि अगर इज़राइल ने उस पर हमला किया, तो वह 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3.0' के तहत जवाब देगा — जो इज़राइल के लिए बेहद विनाशकारी हो सकता है. गाज़ा और वेस्ट बैंक में पहले ही इज़राइली हमलों का ट्रेलर देखा जा चुका है, लेकिन अगर ईरान को निशाना बनाया गया, तो यह ट्रेलर जल्द ही एक भयावह युद्ध का रूप ले सकता है.

    ये भी पढ़ेंः हूतियों ने इजराइल पर दागीं 42 बैलिस्टिक मिसाइलें, IDF ने भी की धुआंधार बमबारी; क्या शुरू हो गया युद्ध?