हूतियों ने इजराइल पर दागीं 42 बैलिस्टिक मिसाइलें, IDF ने भी की धुआंधार बमबारी; क्या शुरू हो गया युद्ध?

    यमन में सक्रिय ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने गुरुवार को इज़राइल पर एक और बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिससे इज़राइली शहरों में हड़कंप मच गया.

    Houthis fired 42 ballistic missiles on Israel IDF
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    मध्य पूर्व में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. यमन में सक्रिय ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने गुरुवार को इज़राइल पर एक और बैलिस्टिक मिसाइल दागी, जिससे इज़राइली शहरों में हड़कंप मच गया. हालांकि इज़राइली वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते इस खतरे को टाल दिया और मिसाइल को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया गया.

    सायरनों से गूंज उठे शहर, नागरिकों को अलर्ट भेजा गया

    जैसे ही मिसाइल के लॉन्च की सूचना मिली, यरुशलम, मध्य इज़राइल और कब्जे वाले पश्चिमी तट की कई बस्तियों में हवाई हमले के सायरन बजने लगे. नागरिकों को तीन मिनट पहले ही एक चेतावनी संदेश भेजा गया था, जिसमें मोबाइल पर पुश नोटिफिकेशन के जरिए मिसाइल हमले की जानकारी दी गई थी. सायरन सुनते ही लोग तेजी से सुरक्षित आश्रयों की ओर भागे. हालांकि राहत की बात ये रही कि हमले में कोई जनहानि या नुकसान की खबर नहीं है. मैगन डेविड एडोम (MDA) बचाव सेवा ने पुष्टि की है कि कोई घायल नहीं हुआ है.

    हमले थमे नहीं हैं – अब तक 42 मिसाइलें और 10 ड्रोन

    18 मार्च को गाज़ा पट्टी में हमास के खिलाफ इज़राइल की सैन्य कार्रवाई के दोबारा शुरू होने के बाद से यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने अब तक इज़राइल पर 42 बैलिस्टिक मिसाइलें और कम से कम 10 ड्रोन दागे हैं. इनमें से कई प्रयास वायु रक्षा प्रणालियों के चलते विफल हो गए हैं, लेकिन यह स्थिति लगातार इज़राइल की सुरक्षा पर दबाव बना रही है.

    इज़राइली जवाबी कार्रवाई: सना एयरपोर्ट पर एयरस्ट्राइक

    हमलों के जवाब में इज़राइली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और इज़राइल काट्ज़ ने जवाबी कार्रवाई का ऐलान किया. बुधवार को इज़राइल के लड़ाकू विमानों ने यमन के सना एयरपोर्ट पर हूती ठिकानों पर निशाना साधा, जहां समूह ने कथित तौर पर अपने हथियार और ड्रोन तैनात कर रखे थे. रक्षा मंत्री काट्ज़ ने अपने बयान में कहा, “इजराइल पर हमला करने वालों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. यह हमारी सुरक्षा नीति का हिस्सा है और हम इसे पूरी सख्ती से लागू करेंगे.”

    ये भी पढ़ेंः PL-15E की चर्चा हुई तो घबरा गया चीन, पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत; जानें भारत को लेकर क्या कहा?