भारत ने चीन को रगड़ा तो आसिम मुनीर की खटिया खड़ी हो गई! 'बेदम' पाकिस्तान ने किया अकेले दम पर लड़ने का दावा

    पाकिस्तान के आर्मी चीफ, फील्ड मार्शल असीम मुनीर, हाल के दिनों में बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं. भारत के खिलाफ चीन और तुर्की की मदद से पाकिस्तान की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है.

    India against China Pakistan Asim Munir claims
    आसिम मुनीर | Photo: X

    पाकिस्तान के आर्मी चीफ, फील्ड मार्शल असीम मुनीर, हाल के दिनों में बुरी तरह से बौखलाए हुए हैं. भारत के खिलाफ चीन और तुर्की की मदद से पाकिस्तान की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. इन दोनों देशों द्वारा दी गई सहायता असफल रही, जिससे न सिर्फ पाकिस्तान की स्थिति खराब हुई, बल्कि चीन और तुर्की की सैन्य क्षमता की भी पोल खुल गई. पाकिस्तान के आर्मी चीफ अब इन देशों की मदद को छिपाने और अपने देश की जनता को भ्रमित करने में जुट गए हैं. उन्होंने हाल ही में कहा कि 'भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष पूरी तरह से द्विपक्षीय था', जबकि दुनियाभर के सबूत बता रहे हैं कि चीन और तुर्की लगातार पाकिस्तान की मदद कर रहे थे.

    'पाकिस्तान को किसी तीसरे देश से मदद नहीं मिली'

    असीम मुनीर ने रावलपिंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत के खिलाफ संघर्ष में पाकिस्तान को किसी तीसरे देश से मदद नहीं मिली. उनकी इस बात को पूरी दुनिया ने नकारा किया है, क्योंकि भारत ने न सिर्फ सैन्य कार्रवाई के दौरान चीन और तुर्की की मदद के प्रमाण दिए हैं, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ खुद की सफल कार्रवाई का भी खुलासा किया है. उन्होंने अपनी हताशा को छिपाते हुए यह भी कहा कि भारत की रणनीति 'ब्लॉक पॉलिटिक्स' के जरिये पश्चिमी देशों से सहानुभूति जुटाने और खुद को क्षेत्रीय सुरक्षा प्रदाता साबित करने की नाकाम कोशिश है.

    भारत और पाकिस्तान के बीच मई 2025 में हुई तनावपूर्ण स्थिति के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) और पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकवादी शिविरों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक हमले किए. इस ऑपरेशन में दर्जनों आतंकवादी मारे गए थे. यह 1971 के बाद पहला मौका था, जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर सीधी सैन्य कार्रवाई की थी. भारत ने लाहौर के रडार सिस्टम को पहले ही दिन नष्ट कर दिया था, जिससे पाकिस्तान की सैन्य तैयारियां ध्वस्त हो गई थीं. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच करीब चार दिन तक संघर्ष चला.

    जवानों के लिए फातेहा पढ़ने का भी ऐलान

    पाकिस्तान की सेना के मीडिया विंग ISPR ने इस घटनाक्रम के बाद भारत पर आरोप लगाए कि वह पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों को बढ़ावा दे रहा है. इसके साथ ही पाकिस्तान में मारे गए अपने जवानों के लिए फातेहा पढ़ने का भी ऐलान किया गया. बैठक में पाकिस्तान की सेना ने भारत के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की योजना बनाई, जिसमें 'फितना अल खवारिज' और 'फितना अल हिंदुस्तान' जैसे कथित प्रॉक्सी नेटवर्क का जिक्र किया गया. इसके साथ ही, पाकिस्तानी सेना ने यह भी कहा कि भारत अब नई-नई प्रॉक्सी शक्तियों का इस्तेमाल कर रहा है.

    भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पहले, तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन भेजे थे, जिनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया गया था. हालांकि, भारतीय सेना ने इन ड्रोन को हवा में ही मार गिराया, जिससे तुर्की के बायरकतार टीबी-2 ड्रोन की क्षमता पर भी सवाल खड़ा हो गया. इसके अलावा, चीन ने पाकिस्तान को भारतीय सैन्य ठिकानों की लाइव जानकारी दी थी, जिससे पाकिस्तान को मदद मिल रही थी. लेकिन भारत की सटीक और सशक्त सैन्य कार्रवाई के आगे चीन और तुर्की की मदद नाकाम साबित हुई.

    ये भी पढ़ेंः आतंक के गढ़ में आतंकी हमला, पाकिस्तान में बस से उतारकर 9 लोगों को गोलियों से भूना; मुनीर-शहबाज की तो...