मुस्लिम बढ़े, ईसाई कम हुए, हिंदुओं की अबादी... 10 साल में कितनी बदली धार्मिक जनसंख्या, देखें रिपोर्ट

    दुनिया की धार्मिक आबादी किस तेजी से बदल रही है? इस सवाल का जवाब प्यू रिसर्च सेंटर की एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है, जिसमें 2010 से 2020 तक के आंकड़ों का गहराई से विश्लेषण किया गया है.

    How much religious population changed in 10 years
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    वॉशिंगटन: दुनिया की धार्मिक आबादी किस तेजी से बदल रही है? इस सवाल का जवाब प्यू रिसर्च सेंटर की एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है, जिसमें 2010 से 2020 तक के आंकड़ों का गहराई से विश्लेषण किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक दशक में मुस्लिम आबादी सबसे तेज गति से बढ़ी है, जबकि ईसाई धर्म को मानने वालों की संख्या भले ही अब भी सबसे ज्यादा है, लेकिन इसका वैश्विक प्रतिशत घटा है. इस दौरान हिंदुओं की संख्या लगभग स्थिर रही है.

    सबसे तेज बढ़ने वाला धर्म इस्लाम

    • रिपोर्ट के अनुसार, मुस्लिम आबादी ने बीते 10 सालों में जबरदस्त बढ़त दर्ज की है.
    • 2010 में दुनिया की कुल आबादी में मुस्लिमों की हिस्सेदारी 23.9% थी.
    • 2020 में यह बढ़कर 25.6% हो गई.
    • इस दौरान मुस्लिम जनसंख्या में करीब 34.6 करोड़ की बढ़ोतरी हुई.
    • इस्लाम अब दुनिया की कुल जनसंख्या का लगभग एक चौथाई हिस्सा बन चुका है.

    ईसाई आबादी में गिरावट

    • भले ही ईसाई आज भी दुनिया का सबसे बड़ा धर्म हैं, लेकिन उनकी वैश्विक हिस्सेदारी में गिरावट आई है.
    • 2010 में ईसाई धर्म को मानने वालों का हिस्सा 27.1% था.
    • 2020 में यह घटकर 25.6% रह गया.
    • इस दौरान ईसाई आबादी में 12.16 करोड़ की वृद्धि तो हुई, लेकिन यह दर बाकी धर्मों की तुलना में धीमी रही.
    • रिपोर्ट के मुताबिक, कई ईसाई देशों में बड़ी संख्या में लोग धर्म छोड़ रहे हैं, जो इस गिरावट की मुख्य वजह है.

    हिंदू आबादी: स्थिर लेकिन मजबूत

    • हिंदू धर्म की स्थिति काफी स्थिर रही है.
    • 2010 में हिंदुओं की वैश्विक हिस्सेदारी 14.9% थी, जो 2020 में भी लगभग उतनी ही रही.
    • इस दौरान हिंदू आबादी में कोई बड़ी वृद्धि या गिरावट नहीं देखी गई.
    • रिपोर्ट बताती है कि हिंदू आबादी में स्थिरता का कारण मुख्य रूप से भारत और नेपाल जैसे देशों में जन्म दर का सामान्य रहना है.

    बौद्ध धर्म: लगातार गिरावट

    • बौद्ध धर्म को मानने वालों की संख्या में इस दशक में गिरावट दर्ज की गई है.
    • बौद्धों की आबादी में 1.8 करोड़ की कमी आई है.
    • 2010 में बौद्ध धर्म की वैश्विक हिस्सेदारी 7.1% थी, जो 2020 में गिरकर 6.3% हो गई.
    • यह गिरावट मुख्य रूप से चीन, जापान और थाईलैंड जैसे देशों में कम होती जन्म दर और उम्रदराज आबादी की वजह से है.

    नास्तिकों का बढ़ता प्रभाव

    • इस रिपोर्ट का सबसे रोचक हिस्सा है उन लोगों की तेजी से बढ़ती संख्या जो किसी भी धर्म को नहीं मानते.
    • इस ग्रुप में करीब 27 करोड़ की वृद्धि हुई है.
    • अब ये लोग दुनिया की कुल जनसंख्या का 24.2% हिस्सा बन चुके हैं.
    • यह ट्रेंड खासतौर पर यूरोप, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में देखा जा रहा है, जहां लोग संगठित धर्मों से दूर होते जा रहे हैं.

    यहूदी आबादी: मामूली इजाफा

    • यहूदी धर्म की वैश्विक स्थिति इस दशक में लगभग स्थिर रही है.
    • यहूदी आबादी में 10 लाख की बढ़त हुई.
    • कुल यहूदी जनसंख्या अब 1.48 करोड़ हो गई है, जो दुनिया की आबादी का 0.2% है.

    ये भी पढ़ें- 'अब भारत-पाकिस्तान में जंग हुई तो ट्रंप नहीं रोक पाएंगे...' फिर बिलबिलाए बिलावल, दी जलयुद्ध की धमकी