'अब भारत-पाकिस्तान में जंग हुई तो ट्रंप नहीं रोक पाएंगे...' फिर बिलबिलाए बिलावल, दी जलयुद्ध की धमकी

    पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है.

    Bilawal threatens India with water war
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    वॉशिंगटन डीसी: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर दोनों देशों के बीच जंग फिर से छिड़ती है, तो इस बार अमेरिका भी इसे रोकने में सक्षम नहीं होगा. उन्होंने यह बात वॉशिंगटन डीसी में मिडिल ईस्ट इंस्टीट्यूट के एक कार्यक्रम में कही.

    बिलावल का भारत पर गंभीर आरोप

    बिलावल ने दावा किया कि भारत बलूचिस्तान में दखल दे रहा है और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठनों जैसे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को समर्थन दे रहा है. उन्होंने कहा, "क्या हर बार आतंकी हमले के बाद भारत के साथ जंग ही एकमात्र विकल्प है? पाकिस्तान शांति चाहता है, क्योंकि यही दोनों देशों के हित में है."

    पाकिस्तान के लिए 2025 सबसे खतरनाक साल

    बिलावल ने आशंका जताई कि अगर पाकिस्तान में हिंसा और आतंकवाद का मौजूदा स्तर बरकरार रहा तो 2025 देश का सबसे 'खूनी' साल साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती अशांति से पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा गंभीर संकट में है.

    सिंधु नदी पर 'जल युद्ध' की चेतावनी

    बिलावल ने सिंधु जल संधि को लेकर भी सख्त रुख दिखाया. उनका कहना है कि अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी रोकने की कोशिश की तो पाकिस्तान पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने कहा, "पानी के लिए हर देश लड़ेगा, चाहे वह बड़ा हो या छोटा. अगर पानी रोका गया तो हालात जल युद्ध की ओर जा सकते हैं."

    गौरतलब है कि भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया था. सिंधु नदी पाकिस्तान की कृषि का मुख्य आधार है और देश की 80% खेती इसी पर निर्भर करती है.

    UN चार्टर और कश्मीर मुद्दा

    बिलावल ने भारत पर संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर समस्या का हल किए बिना दक्षिण एशिया में स्थायी शांति संभव नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका समेत कई देश कश्मीर को एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा मानते हैं, न कि भारत का आंतरिक मामला.

    बातचीत का रास्ता खुला रखने की अपील

    बिलावल ने भारत से अपील की कि बातचीत कभी बंद नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, "भारत को पाकिस्तान से कई शिकायतें हो सकती हैं, लेकिन डायलॉग बंद करने से कोई समाधान नहीं निकलेगा."

    अफगानिस्तान से हथियार तस्करी का आरोप

    बिलावल ने अमेरिका पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अमेरिका के अफगानिस्तान से अचानक हटने और वहां छोड़े गए हथियार अब पाकिस्तान में आतंकियों के हाथ लग चुके हैं.

    "ये हथियार अब काला बाजार में बिक रहे हैं और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं," उन्होंने दावा किया.

    पाकिस्तान का आतंकवाद से रहा है संबंध

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शेरी रहमान ने स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया कि पाकिस्तान अतीत में आतंकवाद से जुड़ा रहा है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि आज का पाकिस्तान बदल चुका है और अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है.

    जब उनसे भारत में हुए आतंकी हमलों में पाकिस्तान के कथित हाथ और खासतौर पर 'ब्रिगेड 313' जैसे संगठनों की भूमिका पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसे टालते हुए कहा, "भारत में कई आंतरिक विद्रोह चल रहे हैं, हर हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है."

    ब्रिगेड 313: कौन हैं ये?

    ब्रिगेड 313 एक खतरनाक आतंकी संगठन है, जिसकी स्थापना 2000 के दशक की शुरुआत में हुई थी. इस संगठन को पाकिस्तानी सेना से ट्रेनिंग मिल चुकी है और यह लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-झांगवी जैसे आतंकवादी समूहों के साथ जुड़ा है. यह अल-कायदा की 'शैडो आर्मी' (लश्कर अल-जिल) का हिस्सा भी है.

    ये भी पढ़ें- बदलने वाले हैं UPI पेमेंट के नियम, दुकानदारों से चार्ज वसूल सकती है सरकार, जानें क्या होगा इसका असर?