नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है, और कई शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित 9 राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के 13 राज्यों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है.
राजस्थान में दिन के साथ रातें भी तपने लगी हैं. बाड़मेर में सोमवार को तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके चलते यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, 6 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है.
तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार
मध्य प्रदेश में गर्म हवाओं के कारण तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. नर्मदापुरम और रतलाम सबसे गर्म स्थान रहे, जबकि रतलाम, नीमच सहित 8 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते लू चलने की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी हीटवेव का असर देखा जा रहा है.
कैसा रहेगा मौसम अगले दो दिन?
अगले दो दिनों तक देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली-एनसीआर में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री अधिक बना रहेगा. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में लू का प्रकोप जारी रहेगा.
कहां होगी बारिश और ओलावृष्टि?
बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर राज्यों और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में तेज़ हवाओं के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में 9 और 10 अप्रैल को बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.
ये भी पढ़ें- 'हमें विश्वास है कि इसमें भारत का लाभ है', अमेरिकी टैरिफ पर बोले पीयूष गोयल