इस्लामाबाद: भारत द्वारा हाल ही में लिए गए कड़े फैसलों के जवाब में पाकिस्तान ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दोनों देशों के बीच के सभी द्विपक्षीय समझौतों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. इसमें 1972 का शिमला समझौता भी शामिल है, जो भारत-पाक संबंधों की बुनियाद माना जाता रहा है.
यह निर्णय पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की आपात बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की. बैठक में सैन्य और नागरिक नेतृत्व एकमत से इस रणनीतिक पलटवार पर सहमत हुआ.
भारत की कार्रवाई को जंग जैसा क़दम बताया
पाकिस्तान ने भारत द्वारा सिंधु जल संधि पर रोक लगाने के फैसले को बेहद गंभीर बताया है और कहा है कि इसे "एक्ट ऑफ वॉर" के रूप में देखा जाएगा. इस प्रतिक्रिया से साफ है कि जल कूटनीति अब दक्षिण एशिया में एक प्रमुख तनाव का स्रोत बन चुकी है.
बैठक में लिए गए फैसले: पाकिस्तान का कड़ा रुख
ये फैसले दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और आर्थिक गतिविधियों को लगभग पूरी तरह ठप कर सकते हैं.
शिमला समझौते की ऐतिहासिक अहमियत
1972 में हुए शिमला समझौते ने भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद को द्विपक्षीय बातचीत के ज़रिए सुलझाने का आधार तैयार किया था. यह समझौता 1971 के युद्ध के बाद बना, जब भारत ने पाकिस्तान के 90,000 सैनिकों को बंदी बनाया था. इस समझौते का अंत, दोनों देशों के बीच लंबे समय से बने संवाद के ढांचे को तोड़ने जैसा है.
भारत ने राजनयिक निष्कासन के जरिए दी चेतावनी
भारत ने पाकिस्तान के वरिष्ठ राजनयिक साद अहमद वराइच को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर एक सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया है. यह कदम उस तनाव का हिस्सा है जो पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच पैदा हुआ.
पाकिस्तान ने फाइटर जेट्स की तैनाती की
पाकिस्तान ने अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) में 24-25 अप्रैल को सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के परीक्षण की अधिसूचना जारी की है. इसके साथ ही, कराची एयरबेस से 18 फाइटर जेट्स को भारत सीमा के करीब एयरबेस पर तैनात किया गया है.
यह सैन्य गतिविधि एक स्पष्ट संकेत है कि पाकिस्तान संभावित सैन्य प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहना चाहता है.
डिजिटल डिप्लोमेसी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
भारत ने पाकिस्तान सरकार के X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट को देश में प्रतिबंधित कर दिया है. उधर, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के लिए जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचने की सलाह जारी की है.
ये भी पढ़ें- भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान में मची हलचल, पीएम शहबाज ने बुलाई नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक