पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी के वो 70 शब्द, जो पाकिस्तानियों को चीर देंगे, एक्शन तो अब शुरू हुआ है!

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी से देशवासियों को संबोधित करते हुए एक सशक्त और स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकियों और उनके संरक्षकों को अब बख्शा नहीं जाएगा.

    After the Pahalgam attack those 70 words of PM Modi will tear the Pakistanis apart the action has just begun
    पीएम मोदी/Photo- ANI

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी से देशवासियों को संबोधित करते हुए एक सशक्त और स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकियों और उनके संरक्षकों को अब बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, "अब उन्हें मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. उन्हें ऐसी सज़ा मिलेगी जो उनकी कल्पना से भी परे होगी."

    प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों और आम नागरिकों को मंच से श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मंच से यह भी अनुरोध किया कि सभा में मौजूद हर व्यक्ति अपनी जगह खड़ा होकर दो मिनट का मौन रखें और वीरों को नमन करें.

    भारत का हर कोना शोक में है

    प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भावनाओं से भरे स्वर में कहा: "किसी ने बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने अपना जीवन साथी. कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई गुजराती था, कोई बिहार का लाल था. लेकिन उनके जाने का दुख हर भारतीय के दिल को चीर गया है. देश का हर कोना- कारगिल से कन्याकुमारी तक, आज इस पीड़ा को एक ही स्वर में महसूस कर रहा है."

    धरती के आखिरी छोर तक पीछा करेंगे

    प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से आतंकवादियों को अंतरराष्ट्रीय संदेश भी दिया. अंग्रेज़ी में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, "We will chase them to the ends of the earth. The soul of India will never break. Justice will be delivered."

    उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को न केवल सज़ा मिलेगी, बल्कि उनके समर्थन करने वालों को भी छोड़ने का कोई प्रश्न ही नहीं है.

    दुनिया हमारे साथ है- पीएम मोदी

    मोदी ने यह भी बताया कि भारत को दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा, "मैं उन सभी देशों और उनके नेताओं का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मानवता के साथ खड़े होने का साहस दिखाया है. ये लड़ाई सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की है जो इंसानियत में विश्वास रखता है."

    सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है

    प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि घायलों का इलाज सर्वोच्च प्राथमिकता पर है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ हमला नहीं था, यह हमारे धैर्य और एकता की परीक्षा थी. और देश ने एक स्वर में जवाब दिया है- अब चुप नहीं बैठेंगे."

    ये शब्द सिर्फ एक भाषण नहीं थे, ये एक चेतावनी थी, एक संकल्प था, और एक श्रद्धांजलि थी उन सभी के लिए जिन्होंने भारत मां के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.

    ये भी पढ़ें- कौन थे विनय नरवाल? पहलगाम हमले से 6 दिन पहले हुई थी शादी; जानिये उनके बारे में सब कुछ