भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को खुली मंच से समर्थन देना एक बार फिर पाकिस्तान में उजागर हो गया है. लश्कर-ए-तैयबा के कुख्यात सरगना हाफिज सईद का बेटा तलहा सईद, जो खुद संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी है, लाहौर में आयोजित एक रैली में खुलेआम भारत को धमकाता नजर आया. इस रैली की खास बात यह थी कि इसमें पाकिस्तान की सियासत, सेना और आतंकी संगठन एक मंच पर नजर आए.
पाक नेताओं की मौन सहमति
यह रैली 28 मई को लाहौर के एक मैदान में आयोजित की गई थी, जिसमें तलहा सईद ने खुद को "हाफिज सईद का प्रतिनिधि" बताते हुए भारत के खिलाफ तीखी बयानबाजी की. उसने सीधे तौर पर कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका, तो "हम भारत को रोक देंगे". यह बयान उसने सिंधु जल संधि और ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देते हुए दिया.
रैली के मंच पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर मलिक अहमद खान और कई वरिष्ठ राजनेता भी मौजूद थे. इतना ही नहीं, मंच पर पाक सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और हाफिज सईद के पोस्टर भी लगाए गए थे, जिससे इस रैली की प्रायोजित प्रकृति पर सवाल उठते हैं.
भारतीय कार्रवाई के जवाब में आतंकी गुटों की बौखलाहट
यह रैली ऐसे समय में हुई है जब भारत ने हाल ही में पहलगाम हमले के जवाब में 6-7 मई की रात पाकिस्तान के पंजाब और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. भारतीय सेना के इन टारगेट्स में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ शामिल थे. इस सैन्य कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों में साफ तौर पर बौखलाहट देखी जा रही है.
पाकिस्तान से लगातार आ रहे भारत विरोधी वीडियो
तलहा सईद का वीडियो कोई अकेला मामला नहीं है. इससे पहले गुजरांवाला से लश्कर का आतंकी मुजम्मिल हाजमी का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उसने भारत में हिंसा फैलाने की बात खुलेआम स्वीकार की थी. उसने यह दावा भी किया कि उसके समूह ने पिछले वर्ष बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की कोशिश की थी, क्योंकि उनका रुख भारत के प्रति सहयोगी था.
पाकिस्तान की सच्चाई उजागर
इस पूरी घटना से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान में आतंकवाद को न सिर्फ पनाह मिलती है, बल्कि उसे राजनीतिक और सैन्य समर्थन भी प्राप्त है. लाहौर की यह रैली पाकिस्तान की उस दोहरी नीति को उजागर करती है, जहां एक तरफ वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद से लड़ने की बात करता है, तो दूसरी ओर अपनी धरती से भारत के खिलाफ जहर फैलाने वालों को खुली छूट देता है.
ये भी पढ़ेंः किस मिसाइल सिस्टम से अमेरिका में मचा हड़कंप? रूस ने उत्तर कोरिया को सौंपा, अब बरसेगी 'मौत'!