ऑपरेशन सिंदूर में पिटने के बाद भी भारत में ड्रोन भेज रहा है पाकिस्तान, BSF ने 24 यूएवी को मार गिराया

    सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हाल ही में पाकिस्तान द्वारा भेजे गए कम से कम 24 ड्रोन को मार गिराया है, जो इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान अब भी अपनी उकसाने वाली गतिविधियों से पीछे नहीं हट रहा.

    Even after being beaten Pakistan is still sending drones to India
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद बनी शांति के बावजूद पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में हथियार और मादक पदार्थ भेजने का प्रयास लगातार कर रहा है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हाल ही में पाकिस्तान द्वारा भेजे गए कम से कम 24 ड्रोन को मार गिराया है, जो इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान अब भी अपनी उकसाने वाली गतिविधियों से पीछे नहीं हट रहा.

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी ड्रोन की साजिश

    7-8 मई 2025 को भारत द्वारा पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके सहित कई आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था, जिसके बाद 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ के अनुरोध पर ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोका गया. हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के माध्यम से भारत में घुसपैठ और मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं थमी नहीं हैं.

    14 मई से 8 जून के बीच 24 ड्रोन गिराए गए

    सीएनएन-न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, BSF ने 14 मई से 8 जून के बीच भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले 24 पाकिस्तानी ड्रोन को सफलतापूर्वक नष्ट किया है. इससे साफ है कि पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर के कड़े जवाब के बावजूद अपनी हरकतें बंद करने को तैयार नहीं है.

    निगरानी के लिए भी भेजे जा रहे ड्रोन

    रक्षा सूत्रों के मुताबिक, 7 से 13 मई के बीच पाकिस्तान ने कई ड्रोन भारतीय सीमा में भेजे, जिनमें से कुछ ड्रोन हथियार और मादक पदार्थ लेकर आए थे, जबकि कई ड्रोन खाली थे. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान इन ड्रोन का इस्तेमाल सीमा की गतिविधियों की निगरानी करने और भारतीय सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाने के लिए कर रहा था.

    हथियार और ड्रग्स की तस्करी का खुलासा

    बीएसएफ ने 10 जून को पंजाब के तरनतारन जिले में मेहदीपुर के पास से एक डीजेआई मैविक 3 ड्रोन बरामद किया, जिसमें करीब 484 ग्राम हेरोइन मिली. ड्रोन में लोहे का लूप और चमकदार पट्टी लगी थी, जो उसे आसानी से ट्रैक करने से बचाने के लिए लगाई गई थी.

    इसी तरह 5 जून को भी उसी इलाके से डीजेआई एयर 3 ड्रोन और 46 जिंदा 9एमएम कारतूस बरामद किए गए. 1 जून को एक ही दिन में चार ड्रोन पकड़े गए, जिनमें से दो क्षतिग्रस्त हालत में मिले. बीएसएफ के अनुसार, मई के अंतिम सप्ताह में ड्रोन के माध्यम से मादक पदार्थ भेजने की यही रणनीति पाकिस्तान ने कई बार अपनाई.

    पाकिस्तान की लगातार कोशिशें

    आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2025 में अब तक बीएसएफ पंजाब सेक्टर में 100 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिरा चुकी है. बीएसएफ अधिकारियों ने कहा है कि भारतीय बल पाकिस्तान की हर हरकत पर कड़ी नजर रख रहे हैं और सीमाओं की सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है.

    क्या कहती है सुरक्षा एजेंसियां?

    बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पाकिस्तान ड्रोन के जरिये लगातार भारतीय सीमाओं में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है. चाहे हथियारों की तस्करी हो, मादक पदार्थों की सप्लाई या निगरानी की साजिश, बीएसएफ हर प्रयास को विफल करने के लिए पूरी तरह तैयार है."

    ये भी पढ़ें- हमास स्टाइल में यहूदियों पर हमला करना चाहता था पाकिस्तानी नागरिक, कनाडा से अमेरिका डिपोर्ट किया गया