कामचटका के तट पर लगातार तीन बार कांपी धरती, 7.4 तीव्रता के भूंकप ने रूस को डराया; सुनामी का अलर्ट जारी

    रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका के पास समुद्र के नीचे ज़मीन हिली, और ऐसा हिली कि दुनिया की नज़र इस ओर खिंच आई.

    Earth shook on coast of Kamchatka tremors scared Russia Tsunami
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Pixabay

    मॉस्कोः रविवार सुबह रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कामचटका के पास समुद्र के नीचे ज़मीन हिली, और ऐसा हिली कि दुनिया की नज़र इस ओर खिंच आई. पहला झटका आया, फिर दूसरा और फिर तीसरा... और हर बार तीव्रता बढ़ती चली गई.

    पहले 6.6, फिर 6.8 और अब 7.4 तीव्रता

    पहले झटके की जानकारी जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज़ (GFZ) ने दी. यह 6.6 तीव्रता का था. लेकिन बात यहीं नहीं थमी. कुछ देर बाद फिर धरती कांपी – इस बार और भी ज्यादा ताकत के साथ. तीसरे झटके ने तो जैसे पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने बताया कि तीसरा झटका 7.4 तीव्रता का था, यानी पहले दोनों से काफी ज्यादा शक्तिशाली.

    समुद्र से उठे खतरे के बादल, सुनामी की चेतावनी

    समुद्र के भीतर इतने ताकतवर भूकंप का मतलब होता है – एक और बड़ा खतरा: सुनामी. अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र (US Tsunami Center) ने तुरंत हवाई और रूस के तटीय इलाकों के लिए सुनामी वॉच जारी कर दी है. इसका मतलब है कि स्थिति गंभीर हो सकती है. अगर समुद्र में लहरों की ऊंचाई अचानक बढ़ी या तट की ओर उनका रुख तेजी से हुआ, तो वहां बड़े पैमाने पर बर्बादी मच सकती है.

    प्रशासन अलर्ट पर, लोगों से सतर्क रहने की अपील

    स्थानीय प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बचाव दल तैयार हैं, समुद्र किनारे बसे गांवों और कस्बों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है. हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान या जानमाल की हानि की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खतरा टला नहीं है. 

    ये भी पढ़ेंः चीन में एक रोबोट ने पूरी की स्कूली शिक्षा, स्टेज पर आकर लिया हाईस्कूल डिप्लोमा; कैमरों के सामने मुस्कराता दिखा