DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने युवाओं के लिए एक शानदार रोजगार अवसर का ऐलान किया है. यदि आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए खास हो सकता है. DSSSB ने कोर्ट अटेंडेंट और सिक्योरिटी अटेंडेंट के कुल 334 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है.
पदों का विवरण
इस भर्ती में कुल 334 पद शामिल हैं, जिनमें कोर्ट अटेंडेंट के 295 पद, कोर्ट अटेंडेंट (S) के 22 पद, कोर्ट अटेंडेंट (L) का 1 पद, कोर्ट अटेंडेंट (H) के 13 पद और सिक्योरिटी अटेंडेंट के 3 पद शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन 26 अगस्त 2025 से शुरू होकर 24 सितंबर 2025 तक किए जा सकेंगे.
योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट दी जाएगी—एससी/एसटी को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क और प्रक्रिया
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. वहीं, एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं. सबसे पहले "New Registration" कर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त करें, फिर लॉगिन करके फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें. आवेदन जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.
चयन प्रक्रिया
भर्ती की प्रक्रिया दो चरणों में होगी—टियर-1 और टियर-2 परीक्षा. टियर-1 में हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और अंकगणित से जुड़े 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, और गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होगी. टियर-2 में उम्मीदवार के विषय ज्ञान और कौशल की गहन जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: निजामुद्दीन में दरगाह शरीफ पत्ते शाह के कमरे की छत गिरी, 5 लोगों की मौत; रेस्क्यू जारी