दिल्ली: निजामुद्दीन में दरगाह शरीफ पत्ते शाह के कमरे की छत गिरी, 5 लोगों की मौत; रेस्क्यू जारी

    दिल्ली की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर हजरत निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां स्थित पत्ते शाह दरगाह परिसर के एक कमरे की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे दरगाह में मौजूद लोग मलबे के नीचे दब गए.

    delhi humayun tomb Nizamuddin Roof collapses 5 people died
    Image Source: ANI

    नई दिल्ली: दिल्ली की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर हजरत निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां स्थित पत्ते शाह दरगाह परिसर के एक कमरे की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे दरगाह में मौजूद लोग मलबे के नीचे दब गए. इस घटना ने न सिर्फ इलाके में अफरा-तफरी मचा दी बल्कि वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भी दहशत फैला दी.

    हादसे के वक्त मलबे में दबे लोग

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर के समय हुआ जब 15 से 16 लोग दरगाह परिसर में मौजूद थे. छत गिरते ही तेज धमाके के साथ मलबा चारों ओर फैल गया और लोग चीख-पुकार करने लगे. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. मलबे में दबे लोगों को निकालकर एम्स अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं, जबकि करीब 10 लोग घायल हैं और उनका इलाज जारी है.

    पत्ते शाह दरगाह का ऐतिहासिक महत्व

    पत्ते शाह दरगाह, दिल्ली की मशहूर हजरत निजामुद्दीन दरगाह के पास स्थित है. यह स्थान मुगल काल से जुड़ा हुआ है और हुमायूं की कब्र के पीछे स्थित है. दरगाह परिसर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. शुक्रवार को यहां एक साधारण दिन की तरह चहल-पहल थी, लेकिन भारी बारिश के बीच अचानक हुई इस दुर्घटना ने सभी को झकझोर दिया.

    बारिश बनी कारण या कुछ और?

    फायर ब्रिगेड की टीम का मानना है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से छत कमजोर हो गई होगी और यह हादसा हुआ. हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सही कारण का पता जांच के बाद ही चलेगा.

    NDRF की मदद और स्निपर डॉग की भूमिका

    रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी और मलबे की जटिल स्थिति को देखते हुए NDRF को भी मौके पर बुलाया गया. NDRF की टीम अपने स्निपर डॉग के साथ पहुंची और मलबे में दबे लोगों को ढूंढने में अहम भूमिका निभाई. स्निपर डॉग की मदद से दबे लोगों की लोकेशन का पता लगाया गया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने उन्हें बाहर निकाला.

    राजनीतिक प्रतिक्रिया और संवेदनाएं

    हादसे के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने लिखा कि दिल्ली में निज़ामुद्दीन दरगाह का एक हिस्सा गिरने से कई लोग घायल हुए हैं और कुछ की मृत्यु हुई है. हमारी पार्षद सारिका चौधरी मौके पर हैं और हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही हैं.   

    ये भी पढ़ें: 15 अगस्त के मौके पर सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, अब बस 5 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन