पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच दिल्ली में हाई अलर्ट, इंडिया गेट खाली कराया; बाजारों में बढ़ी निगरानी

    पाकिस्तान में भारतीय हवाई हमलों के बाद दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हरकत में आते हुए राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा है.

    Delhi on high alert amid tension with Pakistan India Gate evacuated
    इंडिया गेट | Photo: ANI

    भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव का असर अब देश की राजधानी तक पहुंच गया है. पाकिस्तान में भारतीय हवाई हमलों के बाद दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत हरकत में आते हुए राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा है. खासकर, सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है.

    इंडिया गेट खाली, बाजारों में बढ़ी निगरानी

    दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल को एहतियातन खाली करा दिया है. लोकल 18 की टीम जब इंडिया गेट पहुंची तो देखा कि पूरे क्षेत्र को सील किया जा रहा है और लोगों को स्मारक से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कदम लोगों की सुरक्षा के लिहाज़ से उठाया गया है.

    सिर्फ इंडिया गेट ही नहीं, बल्कि चांदनी चौक, करोल बाग, सरोजिनी नगर जैसे भीड़भाड़ वाले बाजारों में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. दिल्ली पुलिस लगातार गश्त कर रही है और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

    राजधानी में सुरक्षा की कमान सख्त हाथों में

    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और सीमावर्ती राज्यों को अलर्ट पर रखा गया था, लेकिन 8 मई की रात पाकिस्तान पर हुए भारतीय हवाई हमलों के बाद से हालात और ज्यादा गंभीर हो गए हैं.

    दिल्ली पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने भी राजधानी में अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ा दी है. संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन सर्विलांस, चेकिंग पॉइंट्स और सीसीटीवी निगरानी को मजबूत किया गया है.

    सरकारी मशीनरी भी अलर्ट पर

    दिल्ली सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं. सेवा विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी विभाग 24x7 अलर्ट पर रहें. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात की निगरानी और गश्त को दोगुना कर दिया गया है और हर संवेदनशील क्षेत्र में विशेष बलों की तैनाती की गई है.

    पाकिस्तान को मिला करारा जवाब

    इस बीच, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट — एक एफ-16 और दो जेएफ-17 — को मार गिराया है. राजस्थान के जैसलमेर में एक घंटे तक लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जो हवाई संघर्ष के संकेत थे. वहीं, सीमा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी भी जारी रही. सुरक्षा की इस तैयारियों के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर भी बड़ा असर पड़ा है. बुधवार शाम तक 88 फ्लाइट्स को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के घर के पास गिरा ड्रोन, भाग-भाग के जान बचाने लगी पाक आर्मी!