इस्लामाबादः सीमा पार से बढ़ती आक्रामकता और उकसावे की कार्रवाइयों के बीच आज भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव अपने चरम पर पहुंच गया. दिन की शुरुआत पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर और पंजाब की सीमाओं पर किए गए अचानक हमलों से हुई, लेकिन भारत ने न सिर्फ इस चुनौती को मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि अपने जवाबी प्रहार से पाकिस्तान की हकीकत भी उजागर कर दी.
पाकिस्तान ने की शुरुआत, भारत ने दिया करारा जवाब
पाकिस्तानी सेना ने आज तड़के जम्मू, कठुआ, उधमपुर, पठानकोट, फिरोजपुर, अमृतसर और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमलों के जरिए भारत को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत पहले से पूरी तरह सतर्क था. अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन के हर वार को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया. भारत को नुकसान नहीं पहुंचा, पर पाकिस्तान को उसकी इस हरकत की कीमत चुकानी पड़ी.
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई
भारत ने जवाबी कार्रवाई में न केवल तीव्रता दिखाई, बल्कि रणनीतिक रूप से भी पाकिस्तान को चौंका दिया. भारतीय वायुसेना के इजरायली मूल के ‘हारोप ड्रोन’ ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर सटीक हमले किए. सियालकोट, लाहौर और इस्लामाबाद में हुए इन हमलों से पाकिस्तान की सेना में अफरातफरी मच गई.
लाहौर में हुए हमले में एक ड्रोन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पैतृक निवास के पास गिरा. हालांकि, उस समय शहबाज शरीफ इस्लामाबाद में मौजूद थे, लेकिन घटना ने पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
कराची से इस्लामाबाद तक डगमगाया संतुलन
भारत की सेना की कार्रवाई केवल लाहौर तक सीमित नहीं रही. सियालकोट में सेना के अड्डों पर हमले हुए, वहीं इस्लामाबाद में भी ड्रोन हमले दर्ज किए गए. रिपोर्टों के मुताबिक, हमलों में कई रणनीतिक ठिकानों को नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तान की सेना इन हमलों से बौखला गई है और लगातार आपात बैठकें की जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः थल और नभ के बाद अब जल से अटैक, INS विक्रांत ने पाकिस्तान पर बरपाया कहर