बांग्लादेश की राजधानी ढाका और अन्य हिस्सों में जारी राजनीतिक हलचल के बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा संबंधी चेतावनी जारी की है. बढ़ते विरोध प्रदर्शनों और संभावित हिंसा को देखते हुए अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार को यह एडवाइजरी जारी की, जिसमें सतर्कता बरतने और सार्वजनिक स्थानों, खासकर रैलियों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
बढ़ती अस्थिरता के बीच एडवाइजरी
ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि देश में लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनके हिंसक होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. नागरिकों को स्थानीय समाचार स्रोतों से अपडेट रहने, भीड़भाड़ से दूर रहने और ‘स्मार्ट ट्रैवलर एनरोलमेंट प्रोग्राम (STEP)’ में रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर अमेरिकी सरकार तत्काल सहायता उपलब्ध करा सके.
नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस के नेतृत्व में सरकार
नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार पर पिछले कुछ समय से दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. विपक्ष के साथ-साथ समाज के कई वर्ग भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्राइमरी असिस्टेंट टीचर्स यूनिटी काउंसिल से जुड़े हज़ारों शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है.
राजनीतिक दलों का सड़कों पर प्रदर्शन
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने भी हाल के हफ्तों में अपने आंदोलन को तेज कर दिया है. वहीं सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने सरकार के कुछ प्रमुख फैसलों पर सार्वजनिक रूप से आपत्ति जताई है. इनमें चुनाव में हो रही देरी और म्यांमार के साथ रखाइन कॉरिडोर परियोजना जैसे मुद्दे शामिल हैं, जिससे सरकार की स्थिति और कमजोर पड़ी है.
हसीना सरकार के पतन के बाद शुरू हुआ संकट
बांग्लादेश में यह संकट तब शुरू हुआ जब साल 2023 में भारी विरोध प्रदर्शनों के चलते प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ी. 5 अगस्त को उनके देश छोड़ने के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ. लेकिन शुरुआत से ही यह सरकार आम जनभावनाओं के विरोध में घिरी रही और अब यह विरोध एक बड़े राजनीतिक संकट का रूप ले चुका है.
अमेरिका की चेतावनी संकेतों से भरपूर
अमेरिका की ओर से जारी यह एडवाइजरी केवल एक चेतावनी नहीं, बल्कि बांग्लादेश में उभरती अनिश्चितता का संकेत भी है. बढ़ती अस्थिरता और अंदरूनी मतभेदों ने यूनुस सरकार की वैधता और स्थायित्व दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ढाका की सड़कों से उठते विरोध के स्वर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ये जेट अमेरिका किसी को नहीं बेचता... आखिर ऐसी क्या खासियत है, जिससे इसे पाने को ललचा जाती है दुनिया!