1000 परमाणु हथियार बनाने के करीब चीन? अमेरिकी रिपोर्ट से मचा हड़कंप, भारत-पाकिस्तान का हाल जानिए

    दुनिया पहले से ही अस्थिर अंतरराष्ट्रीय हालातों का सामना कर रही है, और अब चीन की बढ़ती परमाणु ताकत इस चिंता को और गहरा कर रही है.

    China making 1000 nuclear weapons American report India-Pakistan
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    दुनिया पहले से ही अस्थिर अंतरराष्ट्रीय हालातों का सामना कर रही है, और अब चीन की बढ़ती परमाणु ताकत इस चिंता को और गहरा कर रही है. अमेरिका की डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया है कि चीन अब 600 से अधिक ऑपरेशनल न्यूक्लियर वेपन्स रखता है और 2030 तक यह संख्या 1000 को पार कर सकती है.

    परमाणु हथियारों की दौड़ में चीन की रफ्तार

    रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन सिर्फ संख्या नहीं, बल्कि अपनी परमाणु मिसाइलों की तैनाती क्षमता और रिएक्शन टाइम को भी लगातार उन्नत कर रहा है. यह पूरी रणनीति पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के उस प्लान का हिस्सा है, जिसके तहत वह एक ऐसा बहुआयामी परमाणु बल तैयार कर रहा है जो कम दूरी के हमलों के साथ-साथ अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों से बड़े पैमाने पर हमले कर सके.

    रणनीतिक वर्चस्व की मंशा

    अमेरिकी एजेंसी के मुताबिक, बीजिंग की यह बढ़त सिर्फ रक्षा से जुड़ी नहीं, बल्कि इसका सीधा संबंध ताइवान पर वर्चस्व, पूर्वी एशिया में प्रभुत्व, और अमेरिका को वैश्विक स्तर पर टक्कर देने की रणनीति से है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस दिशा में तेज़ी से काम कर रहे हैं और PLA को हर स्तर पर आधुनिकीकरण की राह पर धकेल रहे हैं.

    भारत पर क्या असर?

    रिपोर्ट के मुताबिक भारत चीन को अपना प्राथमिक रणनीतिक प्रतिद्वंदी मानता है, जबकि पाकिस्तान को एक द्वितीयक सुरक्षा खतरे के रूप में देखता है. खास बात यह भी है कि भारत के पास अब 172 परमाणु हथियार हैं, जो पहली बार पाकिस्तान (170) से ज्यादा हैं.

    SIPRI (स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट) की 2024 की रिपोर्ट में कहा गया कि भारत अब लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों पर अधिक ध्यान दे रहा है, जो सीधे चीन के भीतर के लक्ष्यों तक पहुंच सकते हैं.

    दुनिया के कुल 90% परमाणु हथियार अमेरिका और रूस के पास हैं. रूस के पास 4380 और अमेरिका के पास 3708 हथियार मौजूद हैं. लेकिन अब जिस तरह से चीन अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है, यह परंपरागत वैश्विक परमाणु संतुलन को चुनौती देता नजर आ रहा है.

    ये भी पढ़ेंः पुनर्मिलन की अनसुनी कहानी: जब 101 साल की उम्र में दो बहनें फिर से मिलीं