'भारत के बॉर्डर के पास भूलकर भी न जाएं...', चीन ने जारी कर दी चेतावनी; फिर छिड़ने वाला है युद्ध?

    भारत और चीन के बीच चल रहे तनावपूर्ण संबंधों के बीच चीन ने अपने नागरिकों को लेकर एक बड़ा अलर्ट जारी किया है.

    China issued warning for indian borders
    जिनपिंग | Photo: ANI

    भारत और चीन के बीच चल रहे तनावपूर्ण संबंधों के बीच चीन ने अपने नागरिकों को लेकर एक बड़ा अलर्ट जारी किया है. नेपाल स्थित चीनी दूतावास ने चीन के नागरिकों को सलाह दी है कि वे भारत-नेपाल सीमा के पास जाने से परहेज करें, क्योंकि इससे उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

    चीनी नागरिकों के लिए चेतावनी

    ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दूतावास ने कहा है कि भारत और नेपाल दोनों देशों ने सीमा क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी है. बावजूद इसके, कुछ चीनी नागरिक चेतावनी को नजरअंदाज कर भारत-नेपाल बॉर्डर की ओर रुख कर रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हाल के दिनों में कई चीनी नागरिकों को भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

    'खुली सीमा' लेकिन सख्त कानून

    भारत और नेपाल के बीच की सीमा को ‘खुली सीमा’ कहा जाता है, जहां नेपाली और भारतीय नागरिक पहचान पत्र के साथ आ-जा सकते हैं. लेकिन विदेशी नागरिकों के लिए यह नियम लागू नहीं होता. बिना वीजा भारत में घुसने की कोई इजाजत नहीं है. चीन ने अपने नागरिकों को चेताया है कि गलती से भी सीमा पार न करें, क्योंकि भारत में अवैध प्रवेश गंभीर अपराध माना जाता है.

    हो सकती है जेल और जुर्माना

    चीन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि भारत में अगर कोई विदेशी नागरिक सीमा पार करता है, तो उसे कानूनी रूप से बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय कानूनों के तहत यह अपराध 2 से 8 साल तक की जेल और भारी जुर्माने की सजा दिला सकता है, और अक्सर इस तरह के मामलों में जमानत मिलना भी मुश्किल होता है.

    आपात स्थिति में दूतावास से संपर्क करें

    चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में वे तुरंत काठमांडू स्थित दूतावास से संपर्क करें. साथ ही बॉर्डर क्षेत्र की यात्रा से पहले पूरी जानकारी लें और स्थानीय नियमों का पालन करें.

    ये भी पढ़ेंः 'मैं Mr. Nice Guy बना, बदले में मुझे धोखा मिला', भारत-PAK मामले का क्रेडिट लेने वाले ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा?