तिरंगा देख अचानक रुक गए चिली के राष्ट्रपति, अशोक चक्र को लेकर PM मोदी से किए सवाल

Chile President India Visit: चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक इन दिनों भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान, दोनों नेता तिरंगे के पास रुकते हुए दिखाई दिए.

तिरंगा देख अचानक रुक गए चिली के राष्ट्रपति, अशोक चक्र को लेकर PM मोदी से किए सवाल
Image Source: ANI

Chile President India Visit: चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक इन दिनों भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान, दोनों नेता तिरंगे के पास रुकते हुए दिखाई दिए. गेब्रियल बोरिक ने तिरंगे को देखकर पीएम मोदी से अशोक चक्र के महत्व के बारे में सवाल किया. इसके बाद, पीएम मोदी ने उन्हें अशोक चक्र का मतलब समझाया.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बोरिक और मोदी एक दरवाजे से बाहर निकलते हुए और बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बोरिक भारतीय ध्वज के पास रुकते हैं, अशोक चक्र की ओर इशारा करते हैं और मोदी से इसका अर्थ पूछते हैं. इसके बाद मोदी अशोक चक्र के महत्व के बारे में बताते हैं, जो भारत के ध्वज के केंद्र में है.

अशोक चक्र का महत्व

अशोक चक्र 24 तीलियों वाला एक गहरे नीले रंग का चक्र है, जिसे सारनाथ में स्थित अशोक के सिंह स्तंभ से लिया गया है. यह प्रगति, कर्तव्य और अन्य कई मूल्यों का प्रतीक है. भारत के ध्वज में तीन रंग होते हैं - सबसे ऊपर गहरा केसरिया, बीच में सफेद और नीचे गहरा हरा रंग है. ये तीनों रंग समान अनुपात में होते हैं.

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

इससे पहले दिन में, बोरिक ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्विटर पर लिखा, "चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट ने शांति और अहिंसा के गांधी जी के स्थायी संदेश का सम्मान करते हुए राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यह महात्मा गांधी की स्थायी विरासत और साझा मूल्यों पर चिंतन का एक क्षण था."

द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

बोरिक चार दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं, और उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है, जिसमें सरकारी अधिकारी और कारोबारी नेता शामिल हैं. पीएम मोदी और बोरिक ने बैठक के दौरान आर्थिक और सामाजिक सहयोग सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की.