समर्पित और मेहनती कार्यकर्ता के रूप में अलग पहचान बनाई... नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई

    PM Modi On Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.

    PM Modi congratulated Nitin Nabin on becoming the working president of BJP
    Image Source: Social Media

    PM Modi On Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. इस नियुक्ति के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें बधाई दी और उनके अनुभव, कार्यशैली और संगठनात्मक क्षमता की खुलकर सराहना की.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने एक समर्पित और मेहनती कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में अपनी अलग पहचान बनाई है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा संदेश में कहा कि नितिन नबीन एक युवा, कर्मठ और संगठन के कामकाज को गहराई से समझने वाले नेता हैं, जिनका बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में कार्यकाल प्रभावशाली रहा है.

    प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में यह भी कहा कि नितिन नबीन ने बिहार की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम किया है. उनके विनम्र स्वभाव और जमीन से जुड़ी राजनीति को पार्टी की बड़ी ताकत बताते हुए पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता आने वाले समय में भाजपा को और मजबूत बनाएगी.

    अमित शाह ने बताया संगठन का अनुभवी सिपाही

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक ऐसे नेता को यह जिम्मेदारी सौंपी है, जिसने संगठन में हर स्तर पर काम किया है.

    अमित शाह ने याद दिलाया कि नितिन नबीन ने भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव, बिहार युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी जैसे अहम दायित्वों को सफलतापूर्वक निभाया है. बिहार में पांच बार विधायक और राज्य सरकार में मंत्री के रूप में उनके अनुभव को उन्होंने पार्टी के लिए बड़ी पूंजी बताया. अमित शाह ने इसे दिन-रात मेहनत करने वाले युवा भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान का प्रतीक भी करार दिया.

    राजनाथ सिंह ने कहा, ऊर्जावान और दूरदृष्टि वाला नेता

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नितिन नबीन को बधाई देते हुए उन्हें बिहार की धरती से निकला एक ऊर्जावान और कल्पनाशील नेता बताया. उन्होंने कहा कि नितिन नबीन एक कर्मठ कार्यकर्ता हैं, जिनमें संगठन को आगे ले जाने की पूरी क्षमता है.

    नितिन नबीन की इस नियुक्ति को भाजपा के भीतर युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि उनके अनुभव और जमीनी पकड़ से भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर नई गति मिलेगी.

    यह भी पढे़ं- 'धुरंधर' की आंधी में उड़े बड़े-बड़े दिग्गज, बॉक्स ऑफिस पर मची तबाही; एनिमल, स्त्री 2 और जवान के खेल खत्म!