Bengluru Metro Timing Extended: बेंगलुरु मेट्रो ने IPL क्रिकेट मैचों के दौरान शहर के फैंस के लिए एक खुशखबरी दी है. अब, जब भी बेंगलुरु में IPL मैच होंगे, मेट्रो की आखिरी ट्रेन रात के 12:30 बजे तक चलेगी. इसका मतलब है कि मैच खत्म होने के बाद फैंस को मेट्रो सेवा का फायदा देर रात तक मिलेगा.
BMRCL का फैसला
बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (BMRCL) ने यह निर्णय लिया है ताकि मैच के बाद फैंस को घर लौटने में कोई परेशानी न हो. BMRCL ने घोषणा की है कि IPL मैचों के दिनों में मेट्रो की आखिरी ट्रेन सभी चार टर्मिनल स्टेशनों से रात 12:30 बजे रवाना होगी.
यह भी पढ़ेः अब रात में लगेंगी अदालतें! सुनवाई भी होगी और सुनाई जाएगी सजा; जानें सरकार का नया प्लान
कब लागू होगा नया समय?
यह नया समय अप्रैल और मई महीने में बेंगलुरु में खेले जाने वाले IPL मैचों के लिए लागू होगा. खास तारीखों में बेंगलुरु मेट्रो की आखिरी ट्रेन 12:30 बजे रात को स्टेशन से रवाना होगी. ये तारीखें हैं:
2 अप्रैल
10 अप्रैल
18 अप्रैल
24 अप्रैल
3 मई
13 मई
17 मई नदप्रभु केम्पेगौड़ा स्टेशन से आखिरी ट्रेन 1:15 बजे. वहीं BMRCL ने यह भी बताया कि "नदप्रभु केम्पेगौड़ा स्टेशन (मैजेस्टिक) से सभी दिशा में जाने वाली आखिरी ट्रेन रात 1:15 बजे रवाना होगी." इसका मतलब है कि अगर मैच थोड़ा लेट खत्म होता है, तो भी फैंस को मेट्रो से घर जाने का मौका मिलेगा.
फैंस के लिए राहत
यह कदम बेंगलुरु मेट्रो द्वारा IPL फैंस के लिए लिया गया है ताकि उन्हें मैच के बाद मेट्रो के जरिए सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का मौका मिले. यह बेंगलुरु मेट्रो की तरफ से शहरवासियों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है.
RCB का अगला मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का अगला मुकाबला 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से होगा. अब तक RCB ने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. वहीं, गुजरात टाइटंस ने एक मैच में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है.