तख्तापलट का मास्टरमाइंड कौन? हाईलेवल मीटिंग में खुद यूनुस ने उगला सच

    Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने देश में राजनीतिक अस्थिरता और सत्ता पलटने की साजिशों को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है.

    Bangladesh Crisis Yunus unveils who coup
    Image Source: Social Media

    Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने देश में राजनीतिक अस्थिरता और सत्ता पलटने की साजिशों को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है. शनिवार को ढाका में एक आपातकालीन बैठक के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए, जिनमें यह साफ बताया गया कि कुछ हार चुकी राजनीतिक शक्तियाँ और विदेशी हितैषी मिलकर सरकार को निष्क्रिय करने की कोशिशों में जुटे हैं.

    बैठक के केंद्र में रहे तीन बड़े मुद्दे

    राष्ट्रीय आर्थिक परिषद (NEC) की बैठक के तुरंत बाद अंतरिम सरकार की एडवाइजरी काउंसिल की एक आपात बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता स्वयं प्रोफेसर यूनुस ने की. इस उच्चस्तरीय मीटिंग में मुख्य रूप से चुनाव प्रक्रिया, न्याय प्रणाली और प्रशासनिक सुधार जैसे अहम विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ.

    राजनीतिक अस्थिरता फैलाने की कोशिशें तेज़

    प्रो. यूनुस ने बैठक में कहा कि कुछ राजनीतिक दल और उनके समर्थक समाज में भ्रम फैलाने, जनता को भड़काने और शासन व्यवस्था को अव्यवस्थित करने के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन गतिविधियों के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है, जो बांग्लादेश के लोकतांत्रिक ढांचे को नुकसान पहुँचाना चाहती हैं.

    साजिशकर्ता बेनकाब: एडवाइजरी काउंसिल का रुख सख्त

    एडवाइजरी काउंसिल द्वारा जारी बयान में कहा गया कि यह साजिशें पराजित राजनीतिक गुटों और बाहरी ताकतों की मिलीभगत का परिणाम हैं. अगर स्थिति हाथ से निकलती है, तो सरकार सभी तथ्यों को जनता के सामने लाएगी और उसी के अनुसार निर्णायक कदम उठाए जाएंगे. यूनुस ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर न्यायिक और चुनावी प्रक्रियाओं में कोई बाधा डाली गई, तो सरकार कठोर निर्णय लेने से नहीं हिचकेगी.

    लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुटता की अपील

    यूनुस ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे राष्ट्रहित में एकजुट होकर लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रक्रियाओं की रक्षा करें. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार तानाशाही या किसी भी तरह के सत्ता दुरुपयोग को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

    जनता के साथ मिलकर अगला कदम

    सरकार ने यह संदेश दिया है कि किसी भी सख्त कदम से पहले वह जनता को विश्वास में लेगी. यह जनसमर्थन के आधार पर आगे की रणनीति तय करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह संदेश उन सभी विरोधी ताकतों के लिए चेतावनी भी है जो सरकार को अस्थिर करने में लगे हैं.

    जनता की उम्मीदों पर खरी उतरने की चुनौती

    यूनुस ने अंत में याद दिलाया कि मौजूदा अंतरिम सरकार, जुलाई 2024 के जनआंदोलन की उपज है, और वह बांग्लादेश की जनता की आकांक्षाओं की प्रतिनिधि है. सरकार किसी भी दबाव में झुकने को तैयार नहीं है, चाहे वह अंदरूनी साजिश हो या विदेशी हस्तक्षेप.
     

    यह भी पढ़ें: चीन की गीदड़ भभकी! हर रोज बॉर्डर पर कर रहा चूं-चूं, पड़ोसी ने आर्मी को अलर्ट रहने की दी चेतावनी; छिड़ेगा युद्ध?