Russia-Ukraine War: रविवार को रूस ने यूक्रेन के सुमी शहर पर एक बड़ा मिसाइल हमला किया. इस हमले में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और 117 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 15 बच्चे भी शामिल हैं.
अमेरिका ने की हमले की निंदा
अमेरिका के खास दूत कीथ केलॉग ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि रूस ने नागरिकों पर हमला करके सारी हदें पार कर दी हैं. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी इस हमले पर गहरा दुख जताया है.
कीथ केलॉग, जो कि अमेरिका के एक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
"एक पूर्व सैन्य अधिकारी के रूप में मैं जानता हूं कि इस तरह के हमले का क्या मतलब होता है. रूस का बैलिस्टिक मिसाइल अटैक हर हद पार कर गया है. ये पूरी तरह से गलत है. अमेरिका इस जंग को रोकने की पूरी कोशिश कर रहा है और शांति के लिए मध्यस्थता करता रहेगा."
मार्को रुबियो ने कहा,
"सुमी में हुए इस भयानक मिसाइल हमले के पीड़ितों के साथ अमेरिका की गहरी संवेदनाएं हैं. यही वजह है कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम इस युद्ध को खत्म करने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं."
सुमी यूनिवर्सिटी को बनाया निशाना
यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, रूस ने सुमी के केंद्र में दो इस्कैंडर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इनसे सुमी स्टेट यूनिवर्सिटी और उसके आसपास के इलाकों को निशाना बनाया गया. हमले के बाद की तस्वीरों में सड़कों पर खून, घायल लोग और शव बिखरे दिखाई दिए.
इस मिसाइल हमले में:
जेलेंस्की ने की दुनिया से मदद की अपील
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दुनिया से इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देने की अपील की है.
उन्होंने कहा,
"शांति सिर्फ बातों से नहीं आएगी. जब तक रूस पर दबाव नहीं डाला जाएगा, ये जंग खत्म नहीं होगी. रूस चाहता है कि ये युद्ध यूं ही चलता रहे."
ये भी पढ़ेंः Ambedkar Jayanti : आज देशभर में मनाई जाएगी आंबेडकर जयंती, जानिए क्या खुला और क्या बंद रहेगा