Amit Shah Jammu Kashmir Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सीमा सुरक्षा को लेकर कुछ अहम बातें कीं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की सीमाओं की रक्षा के लिए नई तकनीकी प्रणालियों का इस्तेमाल करेगी, जिनसे सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके.
इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली का इस्तेमाल
अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार बॉर्डर पर इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली (Electronic Surveillance System) तैनात कर रही है. इसके तहत दो मॉडल विकसित किए गए हैं, जो सीमाओं पर दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखने में मदद करेंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के जरिए अगर दुश्मन कोई हरकत करेगा, तो उसे तुरंत पकड़ा जा सकेगा.
Speaking with BSF soldiers at 'Vinay' border outpost in Kathua, Jammu and Kashmir. https://t.co/4Cjibm8n6v
— Amit Shah (@AmitShah) April 7, 2025
सुरंगों की पहचान के लिए तकनीकी साधनों का उपयोग
अमित शाह ने आगे कहा कि बॉर्डर पर भूमिगत सुरंगों की पहचान करने और उन्हें नष्ट करने के लिए भी तकनीकी साधनों का इस्तेमाल किया जाएगा. यह तकनीक आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम करने में मदद करेगी.
बीएसएफ के योगदान की सराहना
अमित शाह ने बीएसएफ (BSF) के जवानों की कठिन परिस्थितियों में कर्तव्य निभाने की सराहना की. उन्होंने कहा, "बीएसएफ के जवान सर्दी, गर्मी या बारिश में कभी भी अपनी ड्यूटी से पीछे नहीं हटते. वे हमेशा बॉर्डर पर तैनात रहते हैं, और उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है." उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएफ का इतिहास बहुत ही उज्जवल रहा है, और देश के सभी नागरिक उनके योगदान को जानते हैं. खासकर, पाकिस्तान के साथ युद्धों में बीएसएफ का योगदान सेना के बराबर था.
बीएसएफ का महत्व
अमित शाह ने बीएसएफ के जवानों में जोश भरते हुए कहा कि वे हमेशा बॉर्डर पर 365 दिन और 24 घंटे तैनात रहते हैं, चाहे मौसम जैसा भी हो. उन्होंने जवानों को उनके साहस और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया. अमित शाह ने इस दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल करेगी, जिससे देश की सीमाएं सुरक्षित रहेंगी.