म्यांमार-थाईलैंड में तबाही के बाद अब पाकिस्तान में कांपी धरती, आधी रात को घर छोड़कर भागे लोग

पाकिस्तान में देर रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की वजह से पाकिस्तान की धरती कांप उठी.

After devastation in Myanmar Thailand Pakistan people left their homes
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Pixabay

म्यांमार (Myanmar Earthquake) और थाईलैंड (Thailand Earthquake) में तबाही मचाने के बाद भूकंप ने अब पाकिस्तान में खबलची मचाई है. पाकिस्तान में देर रात भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की वजह से पाकिस्तान की धरती कांप उठी. रात में सोए लोगों की नींद खुल गई और वे घर से बाहर भागने लगे. फिलहाल, किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

आधी रात को आया भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, पाकिस्तान में 2 अप्रैल को तड़के 2 बजकर 58 मिनट पर यह भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 थी. इसकी वजह से पाकिस्तान की धरती रात में ही डोलने लगी. लोगों को बेड हिलते महसूस हुए. फिलहाल, अब तक किसी के नुकसान की कोई खबर नहीं है. यह भूकंप ऐसे वक्त में आया है, जब म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप की विनाशलीला दुनिया देख रही है.

भूकंप के कारण अब तक 2,719 लोगों की मौत

म्यांमार में पिछले सप्ताह आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 2,700 से अधिक हो गई है जबकि हजारों लोग घायल हैं.  म्यांमार में 28 मार्च को धरती कांपी थी. इसका असर बैंकॉक से लेकर भारत तक में दिखा था. दिल्ली-एनसीआर में भी झटके महसूस किए गए थे. बैंकॉक में एक इमारत ढहने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई.

‘वेस्टर्न न्यूज’ वेबसाइट पर जारी खबर के अनुसार, म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख एवं वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने राजधानी नेपीता में बताया कि भूकंप के कारण अब तक 2,719 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4,521 व्यक्ति घायल हैं और 441 लापता हैं. भूकंप से प्रभावित कई क्षेत्रों में अब भी बचाव दल नहीं पहुंच पाए हैं, इसलिए मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है. म्यांमार की भारत मदद कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः अजित डोभाल के खिलाफ झूठ फैला रहा खालिस्तानी पन्नू, अमेरिकी कोर्ट ने किया खुलासा