Aaj Ka Rashifal 31 OCT 2025: किसकी किस्मत का खुलेगा ताला? पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का राशिफल

    Aaj Ka Rashifal, 31 OCT 2025: का दिन खगोलीय दृष्टि से कई महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है. ज्योतिर्विद नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार आज का ग्रहसंयोग कुछ खास संकेत दे रहा है.गुरु कर्क राशि में स्थित हैं, केतु सिंह राशि में, शुक्र कन्या राशि में और सूर्य तुला राशि में गोचर कर रहे हैं.

    Aaj Ka Rashifal 31 OCT 2025 Today Zodiac Sign In Hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal, 31 OCT 2025: का दिन खगोलीय दृष्टि से कई महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है. ज्योतिर्विद नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार आज का ग्रहसंयोग कुछ खास संकेत दे रहा है.गुरु कर्क राशि में स्थित हैं, केतु सिंह राशि में, शुक्र कन्या राशि में और सूर्य तुला राशि में गोचर कर रहे हैं. वहीं बुध और मंगल का संयोग वृश्चिक राशि में बन रहा है. चंद्रमा का प्रवेश आज कुंभ राशि में होगा और राहु के साथ ग्रहण योग का निर्माण करेगा.

    इसके साथ ही शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं, जो जीवन के कई क्षेत्रों में संतुलन और सबक दोनों प्रदान कर सकते हैं. यह दिन कुछ राशियों के लिए सावधानी बरतने का है, तो कुछ के लिए सकारात्मक संकेत लेकर आया है. आइए जानते हैं आज का विस्तृत राशिफल.

    मेष राशि (Aries): आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. मन में अस्थिरता और बेचैनी रह सकती है. प्रेम और संतान से जुड़ी बातें मध्यम रहेंगी, परंतु व्यापार सामान्य रूप से चलता रहेगा. आज किसी को अनावश्यक वादा न करें. काली वस्तु का दान करने से शुभ फल प्राप्त होंगे.

    वृषभ राशि (Taurus): व्यापार में थोड़ी मंदी या नुकसान की स्थिति बन सकती है. पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है. सीने या सांस से जुड़ी कोई परेशानी परेशान कर सकती है. पैतृक संपत्ति के मामलों में कोई जल्दबाज़ी न करें. शनिदेव को प्रणाम करें, दिन सुधर जाएगा.

    मिथुन राशि (Gemini): अपमान या विरोध का भय बना रहेगा. यात्राएं थकाऊ और परेशान करने वाली हो सकती हैं. भाग्य के भरोसे कोई काम करने से बचें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. प्रेम और संतान का पक्ष ठीक-ठाक रहेगा. काली मां की आराधना करना शुभ रहेगा.

    कर्क राशि (Cancer): आज का दिन संघर्षपूर्ण साबित हो सकता है. चोट या किसी कानूनी परेशानी में पड़ने से बचें. हर कदम सोच-समझकर उठाएं. व्यापार और प्रेम का पक्ष संतुलित रहेगा, पर किसी जोखिम से बचना ही बुद्धिमानी होगी. काली वस्तु का दान करें, नकारात्मक ऊर्जा कम होगी.

    सिंह राशि (Leo): स्वयं और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. नौकरी में जल्दबाज़ी या गलती नुकसानदेह हो सकती है. प्रेम-संबंधों में सामान्य स्थिति रहेगी और व्यापार सुचारू रूप से चलेगा. आज काली वस्तु का दान करना शुभ रहेगा.

    कन्या राशि (Virgo): आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे, लेकिन आप पर उनका प्रभाव नहीं पड़ेगा. दिन कुछ हद तक तनावपूर्ण हो सकता है. स्वास्थ्य में गिरावट संभव है और प्रेम-संतान का पक्ष मध्यम रहेगा. व्यापार ठीक-ठाक चलेगा. शनिदेव की आराधना करें.

    तुला राशि (Libra): बच्चों की तबीयत चिंता बढ़ा सकती है. प्रेम में मतभेद या वाद-विवाद हो सकता है. किसी भी बड़े निर्णय को फिलहाल टालना बेहतर रहेगा. मानसिक बेचैनी और थकावट महसूस हो सकती है. व्यापार सामान्य रहेगा. नीली वस्तु पास रखें, लाभ मिलेगा.

    वृश्चिक राशि (Scorpio): घर-परिवार में तनाव बढ़ सकता है. भूमि या वाहन से जुड़ा कोई सौदा फिलहाल स्थगित करें. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अपने मन की उथल-पुथल को शांत रखें. प्रेम-संतान का योग अच्छा है और व्यापार सामान्य रहेगा. काली वस्तु का दान करें और पीली वस्तु पास रखें, सफलता बढ़ेगी.

    धनु राशि (Sagittarius): नाक, कान या गले की समस्या परेशान कर सकती है. व्यापार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. अपने और अपनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. प्रेम-संबंधों में स्थिति सामान्य रहेगी. काली वस्तु का दान लाभदायक रहेगा.

    मकर राशि (Capricorn): धन हानि की संभावना है, निवेश से बचें. परिवार या रिश्तेदारों से विवाद संभव है. स्वास्थ्य में मुख संबंधी समस्या हो सकती है. भाषा में संयम बरतें. प्रेम-संतान की स्थिति अनुकूल रहेगी. व्यापारिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा. काली जी को प्रणाम करें, शुभता बढ़ेगी.

    कुंभ राशि (Aquarius): मन में घबराहट या बेचैनी बनी रह सकती है. मानसिक ऊर्जा असंतुलित महसूस होगी. प्रेम-संतान से जुड़ी बातें सुकून देंगी. व्यापार में धीरे-धीरे सुधार आएगा. हरी वस्तु पास रखें, मनोबल में वृद्धि होगी.

    मीन राशि (Pisces): सिरदर्द, आंखों में दर्द या अनजाने भय की स्थिति रह सकती है. खर्चे बढ़ेंगे और पार्टनरशिप में मनमुटाव संभव है. प्रेम-संतान मध्यम स्थिति में रहेगा. स्वास्थ्य और व्यापार सामान्य रहेंगे. शिवजी का जलाभिषेक करें और काली वस्तु का दान करें, शांति प्राप्त होगी.

    यह भी पढ़ें:  गर्म पानी से नहाना चाहिए या नहीं? प्रेमानंद महाराज ने दिया इस सवाल का जवाब; जानें क्या कहा