Year Ender 2025: जैसे ही दिसंबर का महीना शुरू होता है, कई महत्वपूर्ण सरकारी कामों की आखिरी तारीखें नजदीक आने लगती हैं. टैक्स, डॉक्यूमेंटेशन, और सरकारी योजनाओं से जुड़ी ये डेडलाइन्स आपके वित्तीय और कानूनी मामलों पर सीधा असर डालती हैं. अगर आपने अभी तक इन कामों को टाल रखा है, तो अब वक्त है उन्हें जल्द से जल्द निपटाने का. 31 दिसंबर के बाद, इन कामों के लिए आपको फिर मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि सरकार बार-बार मौके नहीं देती. आइए, जानते हैं कि दिसंबर के आखिर तक आपको कौन से जरूरी काम निपटाने चाहिए.
एडवांस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख
जो लोग टीडीएस के बाद भी 10,000 रुपये से ज्यादा टैक्स देनदारी के दायरे में आते हैं, उनके लिए एडवांस टैक्स जमा करना अनिवार्य है. 15 दिसंबर तक इसकी तीसरी किस्त भरनी होती है. अगर आप इसे समय पर जमा नहीं करते, तो आपको पेनाल्टी और ब्याज भी चुकाना पड़ सकता है.
आईटीआर रिटर्न भरने का अंतिम मौका
अगर आपने वित्तीय वर्ष 2024-25 का आईटीआर रिटर्न समय पर नहीं भरा है, तो आपके पास 31 दिसंबर तक बिलेटेड रिटर्न भरने का मौका है. हालांकि, इसके लिए आपको जुर्माना भी देना होगा. अगर आपकी आय 5 लाख रुपये से कम है, तो 1,000 रुपये और अगर 5 लाख रुपये से ज्यादा है, तो 5,000 रुपये जुर्माना लगेगा. अगर इस तारीख तक भी आपने रिटर्न नहीं भरा, तो फिर आपको रिटर्न फाइल करने का कोई मौका नहीं मिलेगा.
पैन-आधार लिंकिंग की आखिरी तारीख
31 दिसंबर 2025 तक सभी उन लोगों को पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है, जिनका आधार कार्ड एक अक्टूबर 2024 या उससे पहले बना था. अगर आप पैन-आधार लिंकिंग नहीं करते हैं, तो आपका पैन निष्क्रिय हो जाएगा, जिससे बैंकिंग सेवाएं और निवेश संबंधी काम रुक जाएंगे. इसके अलावा, आईटीआर फाइलिंग में भी परेशानी हो सकती है. पैन-आधार लिंकिंग आप ई-फाइलिंग पोर्टल या एसएमएस के जरिए कर सकते हैं.
राशन कार्ड ई-केवाईसी की अंतिम तारीख
कई राज्यों में जैसे यूपी, बिहार और राजस्थान में राशन कार्ड की ई-केवाईसी की लास्ट डेट दिसंबर तय की गई है. अगर आपने दिसंबर में ई-केवाईसी नहीं कराई, तो जनवरी 2026 से आपको सरकारी राशन नहीं मिलेगा. इसीलिए, राशन कार्ड के मामले में भी यह तारीख महत्वपूर्ण है.
प्रधानमंत्री आवास योजना की आवेदन डेट बढ़ी
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.5 लाख रुपये तक की सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधार, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: यात्रियों की सुविधा किसी भी कीमत पर प्राथमिकता ही रहेंगी... इंडिगो संकट पर संसद में बोले उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू