मुंबई: बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे, संजय दत्त और सलमान खान, एक बार फिर साथ नजर आने के लिए तैयार हैं. 90 के दशक में 'साजन' और 2000 में 'चल मेरे भाई' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार जोड़ी से दर्शकों को लुभाने वाले ये दोनों अभिनेता अब एक एक्शन फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इस खबर की पुष्टि खुद संजय दत्त ने हाल ही में की है.
अपनी आगामी फिल्म 'द भूतनी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान संजय दत्त से पूछा गया कि क्या वह वाकई सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, "जी हां, हम दोनों भाई एक बार फिर साथ आ रहे हैं. आपने ‘साजन’ और ‘चल मेरे भाई’ में हमें साथ देखा था, लेकिन इस बार हमारी टक्कर देखने को मिलेगी. यह एक जबरदस्त एक्शन फिल्म होगी और मैं अपने छोटे भाई के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं."
'सिकंदर' के लिए संजय दत्त की शुभकामनाएं
संजय दत्त ने सलमान खान की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'सिकंदर' की तारीफ करते हुए कहा, "सलमान मेरा छोटा भाई है, और मैं हमेशा उसकी सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं. 'सिकंदर' एक सुपरहिट फिल्म होगी, इसमें कोई शक नहीं."
गौरतलब है कि कुछ समय पहले सलमान खान ने भी 'सिकंदर' के प्रेस मीट में इस अपकमिंग फिल्म को लेकर संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि यह फिल्म एक अलग स्तर का एक्शन लेकर आएगी, जिसमें फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट मिलेगा.
तीसरी बार एक साथ नजर आएंगे संजय-सलमान
संजय दत्त और सलमान खान की जोड़ी पहली बार 1991 में आई सुपरहिट फिल्म 'साजन' में बनी थी, जिसमें माधुरी दीक्षित भी मुख्य भूमिका में थीं. इस फिल्म के गाने और कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके बाद, 2000 में दोनों 'चल मेरे भाई' में एक साथ नजर आए थे. अब, 25 साल बाद यह जोड़ी फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है.
इस बीच, सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास ने किया है. वहीं, संजय दत्त जल्द ही 'द भूतनी' में दिखेंगे, जिसमें उनके साथ मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी पढ़ें- बशर अल असद के तख्तापलट के बाद सीरिया में नई सरकार का गठन, जुलानी ने प्रधानमंत्री का पद क्यों रखा खाली?