मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा थाईलैंड, प्रधानमंत्री का हुआ गर्मजोशी से स्वागत; देखिए वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंच गए हैं. यहां थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री प्रसर्ट जंतररुआंगटों और उनके शीर्ष अधिकारियों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

Thailand reverberated with slogans of Modi-Modi Prime Minister was warmly welcomed Thai Ramayana
पीएम मोदी | Photo: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंच गए हैं. यहां थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री प्रसर्ट जंतररुआंगटों और उनके शीर्ष अधिकारियों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

लोग "मोदी-मोदी" के नारे लगाते हुए नजर आए

बैंकॉक में प्रवासी भारतीयों के बीच पीएम मोदी को देखने का जबरदस्त उत्साह था. लोग "मोदी-मोदी" के नारे लगाते हुए नजर आए और भारत माता की जय, वंदे मातरम के भी नारे लगाए. उनके स्वागत के लिए कई रंग-बिरंगे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें गुजरात का प्रसिद्ध गरबा नृत्य भी शामिल था. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग सड़कों पर खड़े थे. महिलाएं खुश होकर पीएम मोदी से हाथ मिलाती और उनका आभार जताती दिखाई दीं. साथ ही, लोगों के हाथों में भारतीय तिरंगा भी नजर आ रहा था.

6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह बैंकॉक पहुंच गए हैं और वह यहां भारत-थाईलैंड के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं. 4 अप्रैल को वे 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी आज उस होटल में पहुंचे हैं, जहां वे ठहरेंगे.

यह पीएम मोदी का थाईलैंड का तीसरा दौरा है. वे तीन दिनों के विदेश दौरे पर हैं. थाईलैंड यात्रा के बाद वे श्रीलंका भी जाएंगे. पीएम मोदी के स्वागत में थाई रामायण का प्रस्तुतिकरण भी किया गया. रामकियेन नामक कलाकारों ने थाई रामायण और भारतीय भरतनाट्यम का एक सुंदर संयोजन प्रस्तुत किया, जिससे पीएम मोदी और अन्य विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा से पास होने के बाद वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश, किरेन रिजिजू ने क्या कहा?