लोकसभा से पास होने के बाद वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पेश, किरेन रिजिजू ने क्या कहा?

लोकसभा से पास होने के बाद वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पेश किया गया है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल को सदन में पेश किया.

After passing from Lok Sabha Waqf Amendment Bill introduced in Rajya Sabha Kiren Rijiju
किरेन रिजिजू | Photo: ANI

लोकसभा से पास होने के बाद वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को राज्यसभा में पेश किया गया है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल को सदन में पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज की तारीख में 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां हैं. अगर 2006 में सच्चर कमेटी ने 4.9 लाख वक्फ संपत्तियों से 12,000 करोड़ रुपये की आय का अनुमान लगाया था, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि आज इन संपत्तियों से कितनी आय हो रही होगी.

लोकसभा में पास हो गया बिल

बीती रात लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया. इस विधेयक पर लगभग 12 घंटे तक चर्चा हुई, जिसमें कई सांसदों ने अपनी बातें रखीं और कुछ संशोधन भी सुझाए गए. लंबी बहस के बाद, इस विधेयक को 288 मतों से पास किया गया, जबकि विपक्ष में 232 वोट पड़े. 

राज्यसभा में क्या है स्थिति?

राज्यसभा में कुल 234 सदस्य हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर की चार सीटें खाली हैं. बहुमत हासिल करने के लिए 119 सांसदों का समर्थन चाहिए. बीजेपी के पास 96 सांसद हैं, और एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर यह संख्या 113 तक पहुंचती है. इसमें जेडीयू के 4, टीडीपी के 2, और कुछ अन्य छोटे दलों के सांसद शामिल हैं. इसके अलावा, छह मनोनीत सदस्य भी हैं, जो आम तौर पर सरकार के पक्ष में वोट करते हैं. इस तरह एनडीए के पास 119 सांसद हैं, जो बहुमत से ज्यादा हैं. हालांकि, अगर कुछ सांसद गैरहाजिर रहते हैं या विरोध में वोट करते हैं, तो सरकार के लिए मुश्किल हो सकती है.

विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस के पास 27 सांसद हैं और अन्य विपक्षी दलों के पास 58 सदस्य हैं. इस तरह राज्यसभा में विपक्ष के पास कुल 85 सदस्य हो जाते हैं. अब विधेयक के पारित होने का निर्भर बीजेडी और वाईएसआर पार्टी के रुख पर है. इन दोनों दलों ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कई बार सरकार का समर्थन किया है, लेकिन अब इनकी स्थिति अपने-अपने राज्यों आंध्र प्रदेश और ओडिशा में बदल चुकी है, जहां ये दोनों दल बीजेपी और एनडीए के सहयोगी दलों से सत्ता से बाहर हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः खून की उल्टियां कर रहे लोग! क्या रूस में फैली रहस्यमयी बीमारी? वायरस को लेकर बड़ा खुलासा