'बेटा नहीं कार है इस एक्सीडेंट की जिम्मेदार', मजदूरों को कुचलने वाले आरोपी के पिता ने दिया बयान

Lamborghini Car Accident:  नोएडा के सेक्टर 94 में हाल ही में एक लैंबॉर्गिनी दुर्घटना हुई, जिसमें दो मजदूर घायल हो गए. इस हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. इस मामले में आरोपी ड्राइवर दीपक के पिता जय किशन ने दावा किया है.

'बेटा नहीं कार है इस एक्सीडेंट की जिम्मेदार', मजदूरों को कुचलने वाले आरोपी के पिता ने दिया बयान
Image Source: Social Media

Lamborghini Car Accident:  नोएडा के सेक्टर 94 में हाल ही में एक लैंबॉर्गिनी दुर्घटना हुई, जिसमें दो मजदूर घायल हो गए. इस हादसे ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. इस मामले में आरोपी ड्राइवर दीपक के पिता जय किशन ने दावा किया है कि उनके बेटे ने हादसे से कुछ मिनट पहले उन्हें गाड़ी में तकनीकी खराबी के बारे में बताया था. कार का मालिक एक यूट्यूबर मृदुल तिवारी हैं. जय किशन का कहना है कि उनका बेटा इस हादसे के लिए जिम्मेदार नहीं है.

दीपक ने फोन कर गाड़ी की तकनीकी खराबी की सूचना दी

जय किशन ने टाइम्स नाउ को बताया कि हादसे से ठीक पहले उनके बेटे दीपक ने उन्हें फोन किया और गाड़ी में तकनीकी खराबी की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “दीपक ने मुझे फोन किया और कहा, ‘पापा, देखो, कार में तकनीकी खराबी है.’ उसने मुझे एक वीडियो भी भेजा था, जिसे मैं आपको दिखाऊंगा.” उनका दावा है कि दीपक ने लापरवाही से गाड़ी नहीं चलायी थी.

नशे और तेज रफ्तार के आरोपों का खंडन

दीपक पर नशे में गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के आरोप लगाए गए हैं, लेकिन जय किशन ने इन आरोपों को नकारा. उन्होंने कहा कि दीपक न तो शराब पीता है और न ही धूम्रपान करता है. इसके साथ ही, उन्होंने हादसे के समय गाड़ी की रफ्तार पर भी सवाल उठाए. जय किशन ने कहा, “हादसे का स्थान उसके घर से सिर्फ 100 मीटर दूर था. इतनी कम दूरी में, खासकर मोड़ के पास, कोई इतनी तेज रफ्तार से कैसे चला सकता है?”

दीपक ने जिम्मेदारी ली, भागा नहीं

हिट-एंड-रन के आरोपों को नकारते हुए जय किशन ने बताया कि उनका बेटा घटनास्थल से भागा नहीं. उन्होंने कहा, “दीपक ने खुद पुलिस को फोन किया, घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की और अपनी मर्जी से थाने गया. उसे पकड़कर लाने की जरूरत नहीं पड़ी.” जय किशन ने घायल मजदूरों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि उनके परिवार की ओर से घायलों की मदद की जाएगी. उन्होंने कहा, "हम ऐसे लोग नहीं हैं जो जिम्मेदारी से भागे."

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और लैंबॉर्गिनी को जब्त कर लिया है. हालांकि, पुलिस अभी यह पुष्टि नहीं कर पाई है कि हादसे के समय गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी थी या नहीं. इस घटना ने सड़क सुरक्षा और वाहनों की तकनीकी स्थिति पर एक नई बहस को जन्म दिया है.