KKR vs RCB: बेंगलुरु ने आखिरी बार कोलकाता को कब हराया था? IPL 2025 से पहले देख लीजिए आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत आज, यानी 22 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन का उद्घाटन मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.

KKR vs RCB When did Bangalore last beat Kolkata Check the statistics before IPL 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत आज, यानी 22 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन का उद्घाटन मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. ये दोनों टीमें कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. खास बात यह है कि 17 साल बाद ये दोनों टीमें आईपीएल के पहले मैच में भिड़ने जा रही हैं, और इस तरह का मुकाबला आखिरी बार 2008 में देखने को मिला था.

आरसीबी के लिए चुनौतीपूर्ण शुरुआत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस सीजन की शुरुआत काफी मुश्किल होने वाली है, क्योंकि आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स का आरसीबी पर दबदबा रहा है. पिछले दो सीजन में कोलकाता ने आरसीबी के खिलाफ एक भी मैच नहीं गंवाया है. रॉयल चैलेंजर्स ने आखिरी बार 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था, और अब इस बार के पहले मैच में आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार के लिए यह मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण होगा. पाटीदार पर इस मैच में जीत हासिल करने का दबाव रहेगा, ताकि वे इस लंबे इंतजार को खत्म कर सकें.

ईडन गार्डन्स में आरसीबी की मुश्किलें

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भी आरसीबी का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. यहां दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से आरसीबी को 8 बार हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ 4 बार आरसीबी ने जीत हासिल की है. आईपीएल में इन दोनों टीमों का आमना-सामना अब तक 34 बार हुआ है, जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है.

इतिहास में सिर्फ दूसरी बार

आईपीएल के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इससे पहले आईपीएल के पहले सीजन में दोनों टीमें ओपनिंग मैच में भिड़ी थीं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को 140 रन के बड़े अंतर से हराया था. उस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे, और जवाब में आरसीबी सिर्फ 82 रन बनाकर ढेर हो गई थी. इस मैच में केवल विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जो दोनों मौजूदा टीमों में से उस मैच का हिस्सा थे.

ये भी पढ़ेंः बिहार में फिर हुआ एनकाउंटर, आरोपी के सीने में लगी गोली; 3 जवान भी घायल