बिहार के अररिया जिले में एसटीएफ और अपराधियों के बीच एक जबरदस्त मुठभेड़ हुई है, जिसमें तीन एसटीएफ जवान घायल हो गए हैं और एक अपराधी भी जख्मी हुआ है. यह मुठभेड़ रात करीब 2:00 बजे नरपतगंज थाना क्षेत्र के नहर इलाके में हुई. घटना में एक अपराधी मौके से फरार हो गया, जबकि घायल अपराधी के सीने में दो गोली लगी हैं.
एक अपराधी को पुलिस ने घेरा
घायल अपराधी की पहचान चुनमुन झा के रूप में की गई है, जो पुलिस मुठभेड़ में जख्मी हुआ है. इसके अलावा एसटीएफ के तीन जवान और नरपतगंज थाना प्रभारी विकास कुमार भी घायल हुए हैं. फिलहाल एक अपराधी को पुलिस ने घेर रखा है और घायलों को इलाज के लिए नरपतगंज अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस बल की भारी तैनाती
सूत्रों के अनुसार, यह मुठभेड़ थलहा नहर के पास हुई, जिसके बाद पुलिस बल की भारी तैनाती की गई. एसपी अंजनी कुमार, एसडीपीओ राम पुकार सिंह और सीडीपीओ मुकेश शाह की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है.
जो अपराधी घायल हुआ है, वह पूर्णिया के तनिष्क शोरूम लूट कांड का आरोपी बताया जा रहा है. इसके तार आरा जिले के तनिष्क शोरूम लूट कांड से भी जुड़ सकते हैं. अररिया एसपी अंजनी कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, और यह मुठभेड़ उसी अभियान का हिस्सा था.
ये भी पढ़ेंः हूतियों पर काल बनकर बरसेंगे डोनाल्ड ट्रंप, 180 एयरक्राफ्ट और सैकड़ों मिसाइल तैनात; ईरान की होगी हालत खराब!