इजरायल की ताबड़तोड़ बमबारी के बाद घुटने पर आया हमास, मुस्लिम देशों से गिड़गिड़ाने लगा

गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लगातार तीसरे दिन इजरायली हमले जारी रहे.

Israel heavy bombing Hamas started pleading to Muslim countries
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

गाजा पट्टी पर शासन करने वाले फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने गुरुवार को अरब और मुस्लिम देशों से इजरायल द्वारा किए जा रहे हमलों को तुरंत रोकने की अपील की है. हमास ने इजरायल के ताजा हमलों को नरसंहार बताते हुए कहा कि इसे रोकने की नैतिक और राजनीतिक जिम्मेदारी मुस्लिम देशों पर है. इजरायल ने मंगलवार सुबह से अपने हमलों का सिलसिला फिर से शुरू किया, जिससे 19 जनवरी को लागू युद्धविराम समाप्त हो गया.

लगातार तीसरे दिन इजरायली हमले जारी

गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लगातार तीसरे दिन इजरायली हमले जारी रहे, जिनमें बुधवार-गुरुवार की रात 91 लोग मारे गए, जिनमें एक नवजात शिशु भी शामिल है. इजरायल के ताजा हवाई हमलों में हमास के कई प्रमुख नेता, जिनमें गाजा की सरकार के प्रमुख और सुरक्षा सेवाओं के प्रमुख भी शामिल हैं, मारे गए हैं. वहीं, हमास ने गुरुवार को इजरायल के प्रमुख शहर तेल अवीव पर रॉकेट से हमला करने की जिम्मेदारी ली.

राफा के दक्षिणी क्षेत्र में जमीनी अभियान फिर से शुरू

इजरायली सेना ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए कहा कि उसके सैनिकों ने राफा के दक्षिणी क्षेत्र में जमीनी अभियान फिर से शुरू कर दिया है, जबकि नेत्जारिम कॉरिडोर पर इजरायली टैंक भी पहुंच चुके हैं. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली हमले शुरू होने के बाद से अब तक तीन दिनों में 504 लोग मारे गए हैं, जिनमें 18 वर्ष से कम उम्र के 200 किशोर और बच्चे शामिल हैं. यह संख्या हमास के खिलाफ इजरायल द्वारा युद्ध शुरू करने के बाद से अब तक की सबसे बड़ी संख्या में से एक है.

हमास ने एक बयान में कहा, "लगातार हो रहे नरसंहार के लिए अरब लीग और इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) पर राजनीतिक और नैतिक जिम्मेदारी डाली जाती है कि वे पूरी दुनिया के सामने हो रहे इस नरसंहार को समाप्त करें." बयान में आगे कहा गया कि "हम अरब और इस्लामिक देशों से अपील करते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय मंचों, खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तुरंत कदम उठाएं और इस आक्रामकता को रोकने के लिए त्वरित उपाय लागू करें."

ये भी पढ़ेंः देर रात थर्रा उठे लोग, 4.9 की तीव्रता से लगे भूकंप के झटके; अफगानिस्तान में घर छोड़कर भागे लोग