'अमेरिकी ठिकानों को तबाह कर देंगे', ट्रंप के 'तेवर' पर ईरान की बड़ी धमकी; छिड़ेगा भीषण युद्ध?

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बाद, ईरान ने भी कड़ा जवाब दिया है.

Iran big threat on Trump attitude
ट्रंप-खामेनेई | Photo: ANI

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बाद, ईरान ने भी कड़ा जवाब दिया है. ईरान की संसद के स्पीकर मोहम्मद बाकर गलीबाफ ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान को धमकाना बंद कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर ईरान पर हमला हुआ, तो अमेरिका और उसके सहयोगियों के ठिकाने भी सुरक्षित नहीं रहेंगे.

यह चेतावनी उस वक्त दी गई है जब अमेरिका ने अपने सैन्य संसाधन ईरान के पास भेजने की बात कही है. गलीबाफ ने इजरायल पर भी हमला किया और उसे लेबनान में हवाई हमले रोकने की चेतावनी दी.

'वह भी एक बम के ढेर पर बैठा है'

ईरान के संसद स्पीकर गलीबाफ ने तेहरान यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल कुद्स डे के मौके पर कहा कि अगर अमेरिका ईरान को धमकाता है, तो उसे समझना चाहिए कि वह भी एक बम के ढेर पर बैठा है. गलीबाफ ने चेतावनी दी कि अगर ईरान पर हमला हुआ, तो अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को पूरे क्षेत्र में असुरक्षा का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने संकेत दिया कि ईरान इराक, खाड़ी देशों और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बना सकता है.

'एक हफ्ते भी युद्ध में टिक नहीं सकता'

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम और यमन के हूती संघर्ष पर लगातार ईरान को धमकाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने हिंद महासागर में अपने चार बी-2 बमवर्षक विमानों को भेजा है, जो ईरान के लिए एक चेतावनी है. इसके जवाब में, गलीबाफ ने कहा कि कोई भी ईरानी राष्ट्र को धमका नहीं सकता है.

गलीबाफ ने इजरायल की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि अमेरिका की मदद से इजरायल अत्याचार कर रहा है और बिना अमेरिकी समर्थन के वह एक हफ्ते भी युद्ध में टिक नहीं सकता. उन्होंने कहा कि लेबनान की राजधानी बेरूत में रिहायशी इलाकों पर इजरायली हमले युद्धविराम समझौते का उल्लंघन हैं. ईरान ने वैश्विक समुदाय से अपील की है कि गाजा से लेकर लेबनान और सीरिया तक इजरायल के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएं.

ये भी पढ़ेंः जयपुर से चेन्नई जा रही फ्लाइट का टायर फटा, एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले मचा हड़कंप