भारत वापस आएगा तहव्वुर राणा, अमित शाह बोले कोर्ट से मिलेगी सजा

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के बारे में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राणा जल्द ही भारत आएगा और भारतीय कोर्ट में पेश होगा. शाह ने यह भी कहा कि राणा को भारतीय संविधान के तहत सजा मिलेगी.

    भारत वापस आएगा तहव्वुर राणा, अमित शाह बोले कोर्ट से मिलेगी सजा
    Image Source: ANI

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के बारे में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राणा जल्द ही भारत आएगा और भारतीय कोर्ट में पेश होगा. शाह ने यह भी कहा कि राणा को भारतीय संविधान के तहत सजा मिलेगी.

    राणा के प्रत्यर्पण पर अमित शाह का बयान

    अमित शाह ने राणा के प्रत्यर्पण को मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक सफलता बताया. उन्होंने कहा कि 26/11 मुंबई हमले का आरोपी राणा बहुत जल्द भारत आएगा और यहां उसे भारतीय कोर्ट में पेश किया जाएगा.

    बांग्लादेश को दी चेतावनी

    अमित शाह ने बांग्लादेश के साथ हालिया घटनाक्रम पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्‍मद यूनुस के बयान का जवाब देते हुए कहा कि भारत की एक इंच जमीन पर कोई भी आंख नहीं डाल सकता. उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश को भारत की सीमा में घुसने का कोई मौका नहीं मिलेगा.

    ममता बनर्जी पर निशाना

    गृहमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अक्सर आरोप लगाती हैं कि बीएसएफ घुसपैठ को रोकने में नाकाम रहती है, लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि पश्चिम बंगाल में 250 किलोमीटर का बॉर्डर क्यों बिना फेंसिंग के है. शाह ने यह भी सवाल किया कि घुसपैठियों के वोटर कार्ड कहां बने हैं, और कहा कि 24 परगना में ही वोटर कार्ड बनते हैं.

    तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण

    अमेरिका से तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण हो रहा है. भारतीय टीम ने उसे हिरासत में लिया और अब वह अमेरिका से भारत आ रहा है. जानकारी के अनुसार, राणा को लेकर भारतीय टीम कल दोपहर तक दिल्ली पहुंच जाएगी. हाल ही में अमेरिकी कोर्ट ने राणा की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उसका प्रत्यर्पण तय हो गया है.