चिलचिलाती गर्मी के बीच सुहावना हुआ मौसम, अचानक ली करवट; जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा तापमान?

    Weather Update: पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में तेज़ धूप और गर्मी से लोग परेशान थे. इस चिलचिलाती हुई गर्मी में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. लेकिन गुरुवार शाम को दिल्ली-NCR में अचानक मौसम बदल गया.  

    चिलचिलाती गर्मी के बीच सुहावना हुआ मौसम, अचानक ली करवट; जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा तापमान?
    Image Source: Social Media

    Weather Update: पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में तेज़ धूप और गर्मी से लोग परेशान थे. इस चिलचिलाती हुई गर्मी में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. लेकिन गुरुवार शाम को दिल्ली-NCR में अचानक मौसम बदल गया.  कई इलाकों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश देखने को मिली. 
    मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया था. 

    नोएडा और आसपास भी आंधी का असर

    दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और आस-पास के क्षेत्रों में भी धूल भरी आंधी आई. इस बीच विभाग की ओर से शुक्रवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. बदले हुए मौसम का रंग सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि बिहार  के पटना में दोपहर को तेज़ बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी आज बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि 13 अप्रैल तक यूपी में तेज बारिश हो सकती है. 

    बंगाल और ओडिशा में भी बारिश का अलर्ट

    मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 12 अप्रैल तक गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. 
    बंगाल की खाड़ी में भी तेज हवाएं चल सकती हैं 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली. 

    इन राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना

    इस बीच 10 से 12 अप्रैल तक, हरियाणा, पूर्वी यूपी, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड और असम में तेज़ हवाएं, बिजली और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. यानी अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना ही रहने वाला है. 10 और 11 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज़ हवाएं, गरज और बारिश हो सकती है. उधर तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, यनम, केरल, तेलंगाना और कर्नाटक के भी कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश हो सकती है.