वाइजैग: विशाखापट्टनम में खेले गए IPL-18 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 1 विकेट से मात देकर यादगार जीत दर्ज की. दिल्ली ने 210 रनों का विशाल लक्ष्य 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर हासिल किया. जीत के हीरो बने इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा, जिन्होंने छक्के के साथ टीम को विजयी बनाया. वे 31 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे.
आखिरी ओवर का रोमांच
दिल्ली को अंतिम ओवर में 6 रनों की दरकार थी. शाहबाज अहमद गेंदबाजी कर रहे थे. पहली गेंद पर मोहित शर्मा स्टंपिंग से बाल-बाल बचे, फिर सिंगल लेकर आशुतोष को स्ट्राइक दी. तीसरी गेंद पर आशुतोष ने करारा छक्का जड़ते हुए दिल्ली को शानदार जीत दिलाई.
लखनऊ की दमदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए. निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 75 और मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. दिल्ली की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए.
आशुतोष और विपराज ने पलटा खेल
दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने बाजी पलट दी. नंबर-8 पर उतरे विपराज ने महज 15 गेंदों में 39 रन जड़े और दोनों ने मिलकर 22 गेंदों में 55 रन की साझेदारी की.
प्लेयर ऑफ द मैच: आशुतोष शर्मा
आशुतोष ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी की थी, लेकिन विपराज निगम के साथ मिलकर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से 66 रन बनाकर दिल्ली को जीत दिलाई.
जीत के अहम नायक
विपराज निगम: विपराज जब क्रीज पर आए, तब टीम 113/6 के संकट में थी. उन्होंने 15 गेंदों में 39 रन बनाए और गेंदबाजी में भी 1 विकेट झटका.
मिचेल स्टार्क: पहली बार दिल्ली के लिए IPL खेलते हुए स्टार्क ने निकोलस पूरन, शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई जैसे अहम विकेट चटकाए.
कुलदीप यादव: LSG ने 13 ओवर में 160 रन बना लिए थे, लेकिन कुलदीप ने किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 20 रन देकर 2 विकेट लिए और रनगति पर लगाम लगाई.
फाइटर ऑफ द मैच: निकोलस पूरन
लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 30 गेंदों में 75 रन ठोक दिए और टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया. हालांकि, उनके आउट होते ही लखनऊ की रनगति धीमी हो गई और टीम 209 तक ही पहुंच सकी.
टर्निंग पॉइंट: दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी
दिल्ली ने आखिरी 7 ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की, जिससे LSG ने 6 विकेट खोकर सिर्फ 48 रन ही बनाए. कसी हुई गेंदबाजी ने लखनऊ को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका.
ऋषभ पंत की गलतियां पड़ीं भारी
लखनऊ के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अहम मौकों पर गलतियां कीं, जिनका फायदा दिल्ली को मिला. उन्होंने आशुतोष शर्मा का कैच छोड़ा और आखिरी ओवर में मोहित शर्मा को स्टंपिंग करने का मौका गंवा दिया.
दिल्ली की यादगार जीत
शानदार बल्लेबाजी, रणनीतिक गेंदबाजी और अंत में बेहतरीन फिनिशिंग के चलते दिल्ली ने एक रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की. इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-18 में अपने इरादे साफ कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- India’s Got Latent Controversy: समय रैना ने मांगी माफी, कहा- भविष्य में अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे