India’s Got Latent Controversy: समय रैना ने मांगी माफी, कहा- भविष्य में अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे

स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े विवाद पर माफी मांग ली है. महाराष्ट्र साइबर सेल को दिए गए बयान में उन्होंने गलती स्वीकारते हुए भविष्य में अधिक सतर्क रहने का आश्वासन दिया है.

Indias Got Latent Controversy Samay Raina apologized said- will take extra caution in future
समय रैना/Photo- ANI

स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े विवाद पर माफी मांग ली है. महाराष्ट्र साइबर सेल को दिए गए बयान में उन्होंने गलती स्वीकारते हुए भविष्य में अधिक सतर्क रहने का आश्वासन दिया है.

रैना ने अपने बयान में कहा, "शो के दौरान जो भी हुआ, उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूँ. मेरा उद्देश्य कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं था. मैं इस बात का विशेष ध्यान रखूँगा कि आगे ऐसी कोई गलती न हो."

विवाद की जड़ और शो से जुड़ी घटनाएँ

8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक एपिसोड में, यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने कुछ टिप्पणियाँ की थीं, जिन्हें आपत्तिजनक माना गया. इसके बाद शो और इसके प्रतिभागियों को लेकर कई जगहों पर शिकायतें दर्ज की गईं. विवाद बढ़ने पर समय रैना और अन्य मेहमानों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ.

मानसिक दबाव और जांच में सहयोग

सूत्रों के अनुसार, समय रैना ने यह भी कहा कि इस विवाद ने उनकी मानसिक सेहत को प्रभावित किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि शो के दौरान कही गई बातें सहज प्रवाह में हुईं और उनका किसी की भावनाएँ आहत करने का कोई इरादा नहीं था. विवाद बढ़ने के बाद, समय रैना ने सभी संबंधित एजेंसियों के साथ सहयोग करते हुए अपना बयान दर्ज कराया.

शो के एपिसोड हटाए गए, भविष्य की योजनाएँ

विवाद को देखते हुए, समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड हटा दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस बात की जानकारी दी और कहा कि वह जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं.

गौरतलब है कि इस शो के प्रत्येक एपिसोड को औसतन 20 मिलियन से अधिक व्यूज मिलते थे. इसमें विभिन्न प्रतियोगियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका दिया जाता था. हालाँकि, अब शो के सभी वीडियोज प्लेटफॉर्म से हटा दिए गए हैं.

समय रैना के प्रशंसक अब यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह आगे किस दिशा में बढ़ते हैं और अपने कंटेंट में किस प्रकार के बदलाव लाते हैं.

ये भी पढ़ें- 'मैं माफी नहीं मांगूगां', विवाद के बीच स्टैंडअप कॉमेडियन का बयान आया सामने