पीएम मोदी का आज नागपुर दौरा, RSS मुख्यालय जाएंगे प्रधानमंत्री; जानिए पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) महाराष्ट्र के नागपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. के.बी. हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे.

Modi Nagpur visit today PM will visit RSS headquarters
पीएम मोदी | Photo: ANI

नागपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) महाराष्ट्र के नागपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. के.बी. हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे और दीक्षाभूमि में डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे. यह दौरा गुड़ी पड़वा के मौके पर हो रहा है, जब नागपुर में आरएसएस का आयोजन हो रहा है.

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी पहले डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर जाएंगे, जो नागपुर के रेशिमबाग इलाके में स्थित है. यहां वह डॉ. हेडगेवार और आरएसएस के दूसरे प्रमुख एमएस गोलवलकर की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे. इसके बाद वह संघ के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत गुड़ी पड़वा के मौके पर एक मंच पर होंगे और साथ में माधव नेत्रालय चिकित्सालय का भूमि पूजन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी यहां लगभग 15 मिनट तक रहेंगे.

पहली बार आरएसएस मुख्यालय पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आरएसएस के मुख्यालय रेशिमबाग पहुंचेंगे. इस से पहले अटल बिहारी वाजपेयी भी प्रधानमंत्री रहते हुए आरएसएस कार्यालय जा चुके थे. इस दौरान प्रधानमंत्री और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एक साथ मंच पर होंगे. यह घटना खास महत्व रखती है क्योंकि आरएसएस अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है, और प्रधानमंत्री का रेशिमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर जाना एक बड़ा घटनाक्रम है.

डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में कुछ समय बिताने के बाद दीक्षाभूमि जाएंगे. दीक्षाभूमि वह स्थल है जहां डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी. यहां प्रधानमंत्री 15 मिनट तक रहेंगे और डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

माधव नेत्रालय सेंटर का शिलान्यास

दीक्षाभूमि से प्रधानमंत्री माधव नेत्रालय जाएंगे, जहां वह सेंटर का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, स्वामी अवधेशानंद गिरी, गोविंद गिरी महाराज, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे. माधव नेत्रालय का निर्माण 5.83 एकड़ क्षेत्र में हो रहा है, जिसमें 250 बेड का अस्पताल, 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन्स थिएटर (ओटी) होंगे.

हवाई पट्टी का उद्घाटन

माधव नेत्रालय से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट जाएंगे, जहां वह सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की शस्त्रागार सुविधा का दौरा करेंगे. यहां वह मानवरहित विमानों (यूएवी) के लिए 1,250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद, प्रधानमंत्री यहां स्थापित लाइव म्यूनिशन और वारहेड परीक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इस स्थान पर वह लगभग आधे घंटे तक रहेंगे. फिर, प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट वापस आएंगे और 1:30 बजे के आसपास अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 1st Day 2025: चैत्र नवरात्रि का पहला दिन आज, जानिए मां शैलपुत्री की पूजा विधि