भारत 24 के 'विकसित दिल्ली कार्यक्रम' में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के विजन को लेकर अपना प्लान बताया और ये भी कहा कि वो दिल्लीवासियों के सूकून के लिए हर वो काम करेंगी, जिसकी जरूरत है.
'जब तक हौसला नहीं होगा, एक भी फैसला नहीं होगा'
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें होती हैं, लेकिन वो घर जाकर अपने घर की महिलाओं को वो सम्मान नहीं दे पाते हैं. अगर आज महत्वपूर्ण विभाग महिलाओं को दिए गए हैं, अहम निर्णयों में महिलाओं को शामिल किया गया तो आज मैं इस मंच के माध्यम से पीएम मोदी को धन्यवाद देती हूं. मैं भारत 24 को धन्यवाद देती हूं, इस सुंदर स्लोगन के लिए जो है- विजन फॉर न्यू इंडिया. जब मैं यहां आई तो मुझे लगा कि ये भारत 24 नहीं, भारत 47 होना चाहिए, क्योंकि विकसित भारत 2047 का सपना हर किसी का सपना होना चाहिए. जबतक हौसला नहीं होगा, एक भी फैसला नहीं होगा. सब अपने भले की सोचेंगे तो किसी का भला नहीं होगा. तो अपने भले के अलावा, अपने देश का भला, अपनी राजधानी का भला, सबको सोचना होगा. इसी सोच के साथ जब दिल्ली एकत्रित होगी, तभी दिल्ली विकसित हो पाएगी. जितनी समस्याएं दिल्ली की हैं, हर एक समस्या पर काम करना होगा.
LIVE | #Bharat24Conclave : ''दिल्ली में यमुना मैया को उसका सम्मान मिले ये मेरा Mission है...'' : रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) March 20, 2025
Watch : https://t.co/a73ow232qu#ViksitDelhi #DelhiEvent #VisionOfNewDelhi #Bharat24Digital@gupta_rekha @p_sahibsingh @mssirsa @KapilMishra_IND… pic.twitter.com/sH7WXNMFUp
'केवल इतना कर पाऊं कि दिल्ली की तकलीफों को कम कर पाऊं'
रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि आज पूरे विश्व में देश की राजधानी पर सफाई को लेकर सवाल उठते हैं, कूड़े के पहाड़ पर सवाल उठते हैं. आज दिल्ली की बुनियादी व्यवस्थाओं को सबसे पहले ठीक करना है. दिल्ली की जनता को मुझपर इतना विश्वास हो कि उनको लगे कि उनके लिए मैं खड़ी हूं. दिल्लीवासियों के लिए एक भी प्रयास छोड़ेंगे नहीं. केवल इतना कर पाऊं कि दिल्ली की तकलीफों को कम कर पाऊं. दिल्ली को शिक्षा का विश्वस्तरीय सम्मान दिलाना मेरा सपना है. अगर मुझे काम करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़े, तो वो मैं समझ सकती हूं. अगर दिल्ली पानी में डूब जाती है, तो उसका समाधान एसी के कमरों में बैठकर फाइलें साइन करने से नहीं होगा. हमें वहां उतरकर देखना पड़ेगा कि समस्या कहां है. इसमें दिल्ली की सभी जनता को लगना पड़ेगा. सरकार अपने किसी काम में पीछे नहीं रहने वाली. अगर कोई दिल्ली में बाहर से प्रदूषण लेकर आ रहा है और उन गाड़ियों को रोकने की जरूरत पड़ेगी तो हम वो भी करेंगे.
दिल्ली की सीएम ने कहा कि इन सारे कामों को करते हुए अगर दिल्ली की जनता को सूकून मिलता है तो वही मेरा सपना है. हम दिल्ली को विकसित भारत 2047 तक लेकर जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः Viksit Delhi Summit Live Updates: भारत 24 के विकसित दिल्ली कॉन्क्लेव का आगाज, रेखा गुप्ता करेंगी शिरकत