अंडरग्राउंड सुरंगों में हजारों खतरनाक मिसाइलें, ईरान की ताकत देखकर दुनिया हैरान; ट्रंप की बढ़ेगी टेंशन?

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) ने अपनी सबसे बड़ी भूमिगत मिसाइल सिटी का खुलासा किया है. यह सिटी आईआरजीसी की एयरोस्पेस फोर्स की सैकड़ों भूमिगत मिसाइल सिटीज़ में से एक है.

dangerous missiles in underground tunnels Iran power Donald Trump
ट्रंप-खामेनेई | Photo: ANI

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) ने अपनी सबसे बड़ी भूमिगत मिसाइल सिटी का खुलासा किया है. यह सिटी आईआरजीसी की एयरोस्पेस फोर्स की सैकड़ों भूमिगत मिसाइल सिटीज़ में से एक है, जिनमें हजारों खतरनाक मिसाइलें तैयार रखी गई हैं. इनमें इमाद, सेजिल, कद्र एच, खेबर और हज कासेम जैसी घातक मिसाइलें शामिल हैं. ईरान के सरकारी मीडिया ने इसका एक वीडियो जारी किया है, जिसमें ईरान के आर्मी चीफ मेजर जनरल मोहम्मद हुसैन बाघेरी और आईआरजीसी एयरोस्पेस फोर्स कमांडर आमिर अली हाजीजादेह नजर आ रहे हैं.

वीडियो की शुरुआत एक लंबी सुरंग से

यह वीडियो 85 सेकंड लंबा है और इसे बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच जारी किया गया है. इसमें यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि अगर ईरान पर कोई हमला होता है, तो वह उचित जवाब देने की क्षमता रखता है. हालांकि, इस वीडियो में एक बड़ी कमजोरी भी दिखाई दी है.

वीडियो की शुरुआत एक लंबी सुरंग से होती है, जिसमें दोनों तरफ मिसाइलें रखी गई हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, बाघेरी और हाजीजादेह मिसाइलों से भरी सुरंग के अंदर एक खुली जीप में जाते हुए दिखाई देते हैं. यह वीडियो ईरान की सैन्य शक्ति को दिखाने के लिए जारी किया गया था, लेकिन इसकी एक बड़ी कमजोरी यह है कि अगर किसी हमले में इन भूमिगत सुविधाओं को निशाना बनाया जाता है, तो इसके नतीजे बहुत विनाशकारी हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में विस्फोटकों की एक बड़ी शृंखला शुरू हो सकती है, जो ईरान के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

ट्रंप की धमकियों के बाद जारी किया गया वीडियो

यह वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बाद जारी किया गया है. ट्रंप ने हाल ही में तेहरान को एक नए परमाणु समझौते पर पहुंचने के लिए दो महीने का समय दिया था. इसके अलावा, ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि ईरान हूती विद्रोहियों के खिलाफ चल रहे अभियान के निशाने पर हो सकता है, क्योंकि ईरान उनका मुख्य प्रायोजक है.

ये भी पढ़ेंः जेलेंस्की की 'बदतमीजी' को माफ नहीं करेंगे ट्रंप, व्हाइट हाउस की बहस का लेंगे बदला? बना लिया ये प्लान