नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया था. इसके बाद गुरुवार को राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक बड़ा दल होने के बाद भी कांग्रेस एक परिवार के लिए समर्पित है.
'राष्ट्रपति का भाषण प्रेरक था'
पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा, 'राष्ट्रपति जी ने भारत की उपलब्धियों के बारे में, दुनिया की भारत से अपेक्षाओं के बारे में और भारत के सामान्य मानवी का आत्मविश्वास, विकसित भारत का संकल्प जैसे सभी विषयों की विस्तार से चर्चा की थी. देश को आगे की दिशा भी उन्होंने दिखाई है. राष्ट्रपति जी का भाषण प्रेरक भी था, प्रभावी भी था और हम सब के लिए भविष्य का मार्गदर्शक भी था.'
LIVE: PM Shri @narendramodi’s reply to the Motion of Thanks on the President's address in Rajya Sabha. https://t.co/U0Rhr8yx2U
— BJP (@BJP4India) February 6, 2025
उन्होंने कहा कि कांग्रेस से सबका साथ, सबका विकास के लिए अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती हो जाएगी, क्योंकि ये उनकी सोच और समझ दोनों से बाहर है. कांग्रेस इतना बड़ा दल एक परिवार को समर्पित हो गया है. ऐसे में सबका साथ, सबका विकास संभव ही नहीं है.
ये भी पढ़ेंः अमेरिका से वापस भेजे जा रहे भारतीय अप्रवासियों पर आ गया जयशंकर का जवाब, जानिए क्या कहा