थाईलैंड-म्‍यांमार में भीषण भूकंप को लेकर एक्शन में पीएम मोदी, अधिकारियों को दे दिया ये आदेश

थाईलैंड में आए भयंकर भूकंप और बैंकॉक में हुई तबाही से दुनिया हैरान है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चिंता व्यक्त की है.

PM Modi concerned about devastating earthquake in Thailand-Myanmar
पीएम मोदी | Photo: ANI

थाईलैंड में आए भयंकर भूकंप और बैंकॉक में हुई तबाही से दुनियाभर में टेंशन का माहौल है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है. आपको बता दें कि भूकंप का केंद्र म्यांमार था. 

पीएम मोदी ने बढ़ाया मदद का हाथ

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति को लेकर चिंतित हूं. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हर संभव मदद देने के लिए तैयार है. इस संबंध में, हमने अपने अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है, और विदेश मंत्रालय को म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क बनाए रखने को निर्देशित किया है." प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने BIMSTEC समिट में भाग लेने के लिए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक जाएंगे.

थाईलैंड में आपातकाल घोषित 

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, थाई प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा ने भूकंप के बाद एक आपात बैठक बुलाई और अपनी आधिकारिक यात्रा को रद्द कर दिया. थाईलैंड में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, और ताजा खबरों के अनुसार, 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

म्यांमार में दो भूकंप आए थे, जिनकी तीव्रता 7.7 और 6.4 रही. इन भूकंपों का असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किया गया. म्यांमार के मांडले में स्थित प्रसिद्ध अवा ब्रिज भी भूकंप के कारण इरावदी नदी में गिर गया. इस भूकंप ने बैंकॉक में भारी तबाही मचाई, और वहां एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढहने का वीडियो भी सामने आया है.

ये भी पढ़ेंः Myanmar Earthquake: थाइलैंड में भीषण तबाही के बाद इमरजेंसी घोषित, 100 से ज्यादा लोगों की मौत